शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के चुनाव सम्पन्न, चांदौरा अध्यक्ष व प्रेम कुमार बने मंत्री

STATE LAW

शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के चुनाव सम्पन्न, चांदौरा अध्यक्ष व प्रेम कुमार बने मंत्री

शिक्षकों की BLO ड्यूटी के विरोध में देंगे ज्ञापन

सूरतगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की सूरतगढ़ उपशाखा की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को नवीन आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी नेत्रपाल सिंह व संभाग संगठन मंत्री अविनाश शर्मा के निर्देशन में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें शंकरलाल चांदोरा को अध्यक्ष , प्रेम कुमार को मंत्री , बृजरतन स्वामी को कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार स्वामी को सभाअध्यक्ष, गुरमुख सिंह व श्यामलाल को उप सभाअध्यक्ष , श्रीमती सूरज को महिला मंत्री, सुमन धांधल को महिला उपाध्यक्ष ,लक्ष्मण सिंह चोटिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,श्रवण कुमार तिवारी को उपाध्यक्ष( पुरुष) चुना गया l
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सभी सदस्यों ने बधाई दी तथा अपने पद व दायित्व की शपथ दिलाई गई। नई कार्यकारिणी के गठन होते ही अध्यक्ष शंकरलाल चांदोरा के निर्देशन में प्रथम बैठक रखी गई और जिस में यह निर्णय लिया गया की प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन के दिन , 25और 26नवम्बर को बीएलओ को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जावे जिससे कि वे शिक्षक सम्मेलन में शामिल हो सके l इस हेतु एसडीएम को 21 नवंबर 2022 को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।

इससे पूर्व गत कार्यकारिणी के कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया l निर्वाचन के दौरान पूर्ण चंद ,राजाराम सिहाग, इंद्राज जी चांदोरा, रामकुमार जी टाक जसराम जी सुथार, प्रभु दयाल गौरी शंकर जी खुड़िया,गौरीशंकर सरसवा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.