सूरतगढ़ 25 मार्च (नवल)। थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे शनिवार को सूरतगढ़ दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने मिलिट्री स्टेशन मैं आयोजित यूनिट कलर स्टैंडर्ड सेरेमनी में भाग लिया। उन्होंने समारोह में दक्षिणी पश्चिमी कमान और पश्चिमी कमान की 49 आर्मर्ड रेजीमेंट, 51 आर्मर्ड रेजीमेंट, 53 आर्मर्ड रेजीमेंट और 54 आर्मर्ड रेजीमेंट को राष्ट्रपति के निशान प्रदान किया।


इस अवसर पर आयोजित समारोह में सेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में टैंकों के साथ चार बख्तरबंद रेजीमेंटों द्वारा एक बेदाग घुड़सवार परेड का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में सेना के बख्तरबंद टैंकों ने परेड करके सेना प्रमुख को सलामी दी। इससे पहले चारों रेजिमेंट के निशान की हिंदू ,मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म गुरुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा की । कार्यक्रम में सेना बैंड की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।
इस मौके पर मिलिट्री स्टेशन के कमांडेंट ब्रिगेडियर प्रशांत अहलावत,बीएसएफ डीआईजी महेंद्र सहारण व जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख सहित आला सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।
थलसेनाध्यक्ष ने यूनिट के साहस की सराहना की
थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे ने मानक प्रस्तुति परेड की समीक्षा की और युद्ध और शांति में बख्तरबंद कोर द्वारा प्रदर्शित वीरता, बलिदान और परंपराओं की समृद्ध विरासत की सराहना की।सेना प्रमुख ने अपने संबोधन में प्रतिष्ठित राष्ट्रपति के मानक निशान प्राप्त करने वाली रेजिमेंटों की उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सराहना की और रैंकों और परिवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया आधुनिक और पेशेवर भारतीय मशीनीकृत बल भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार हैं और सभी खतरों के खिलाफ देश की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।