एनएच -62 पर हादसा,2 घायल,पिकअप के उड़े परखच्चे

BREAKING NEWS

पिकअप में भरा थे डीजल से भरे ड्रम

सूरतगढ़। सूरतगढ़-श्रीगंगानगर नेशनल हाईवे संख्या- 62 पर चक 28 पीबीएन बस स्टैंड के पास आज सुबह बजरी से भरे एक ट्रोले और पिकअप जीप में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई । हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए। पुलिस के मुताबिक पिकअप और ट्रोले में दो-दो लोग सवार थे जिनमे दो जने मामूली चोटिल हो गए। इनमें से ट्रोले सवार एक जने का अस्पताल में उपचार करवाया गया, जबकि पिकअप सवार के मामूली चोटें आई है। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जानकारी ली ।

पिकअप के उड़े परखच्चे, पेड़ से टकराया ट्रॉला

पिकअप और ट्रॉले की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी के परखच्चे उड़ गए वहीं अनियंत्रित होकर ट्रॉला सड़क किनारे लगे कीकर के पेड़ से टकरा गया। ट्रॉले के कीकर के पेड़ से टकराने से बड़ा हादसा टल गया वरना अनियंत्रित ट्रॉला पास में बनी दुकानों में घुस सकता था। हादसे के बाद ट्रोले का केबिन कीकर के पेड़ पर चढ़ गया और ट्रॉला पलट गया । वहीं ट्रोले के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रोले में भरी बज़री पिकअप गाड़ी पर गिर गई जिसे बाद में आसपास के लोगों ने हटाकर घायलों को बाहर निकाला।

पिकअप में भरा था अवैध डीज़ल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बजरी से भरा ट्रोला बीकानेर से श्रीगंगानगर की ओर जा रहा था। जबकि पिकअप जीप श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ की ओर आ रही थी । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप जीप में डीजल के ड्रम भरे हुए थे जिन्हें हादसे के बाद तुरंत मौके से उठवा लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.