




सूरतगढ़ (नवल भोजक)। शहर में अलसुबह छत पर कमरे में आग लगने की घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वार्ड नंबर-27 के तेली मोहल्ला में सब्जी बेचने वाले बुदेखां पुत्र मुनीर खान के मकान में ऊपर बने कमरे में सुबह लगभग 4:00 अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना में कमरे में रखा सामान, फर्नीचर, रजाइए, खाने के लिए रखा गेहूं सहित घरेलू सामान जल गया। आगजनी की इस घटना से करीब दो लाख रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है।
मकान मालिक बुदेखां ने बताया परिवार के लोग रात को लगभग 12:30 बजे सो गए। अलसुबह मकान के पीछे वाले पड़ोसी हनीफ टेलर ने छत के कमरे में आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । सूचना मिलने पर पार्षद मोहम्मद फारुख सहित लोग मौके पर पहुंचकर सहयोग किया।