
सूरतगढ़। जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी उम्मीदवार पृथ्वीराज मील व पार्टी के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह व प्रदेश प्रवक्ता राजेश काजला ने पार्टी के चुनाव घोषणापत्र का विमोचन किया। इस मौके पर पृथ्वीराज मील ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सूरतगढ़ में आज बड़ी पार्टियों की स्थिति ये हो गई है कि जो एक-दूसरे को कोसते नहीं थकते थे वे आज निजी स्वार्थों के वशीभूत होकर पार्टी विचारधारा और कार्यकर्ताओं की वफादारी को ठोकर मार कर एक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये सूरतगढ़ क्षेत्र की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ है।
पृथ्वी मील ने कहा कि एक तरफ जहां स्वार्थों का संगठन हो रहा है तो दूसरी और जाति विशेष की राजनीति कर समाज में जहर घोलने का काम किया जा रहा है। जेजेपी प्रत्याशी पृथ्वीराज मील ने राजस्थानी भाषा में सूरतगढ़ विधानसभा में आज के राजनैतिक परिदृश्य को एक राजस्थानी दोहे में समेटते हुए कहा कि
“छट-चऔदस भेळी हूगी जोर करै अमावस..!
जनता आंगै च्यानणो करसी कर’ल्यो थोड़ी थ्यावस..!!”