विकास की पटरी पर लौटता शहर,वार्ड-42 में पार्क का शिलान्यास, टेंडर होने के बावजूद नहीं शुरू हुआ था निर्माण

SOCIAL_ACTIVITY

सूरतगढ़ (9 अगस्त)। सूरतगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन परसराम भाटिया नें शहर में ठप्प पड़ चुके विकास कार्यों को फिर से पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी के तहत सैनी धर्मशाला के पीछे पुरानी गिनाणी में महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले पार्क और अरोड़वंश कल्याण भूमि के पिछले गेट के सामने गंगानगर बाईपास सड़क पर अरुट जी महाराज पार्क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगाजल मील, पालिका चेयरमैन परसराम भाटिया, उपाध्यक्ष सलीम कुरेशी, वार्ड पार्षद सुनील उर्फ बबलू सैनी, वरिष्ठ पार्षद कामरेड मदन ओझा, पूर्व पार्षद राजाराम गोदारा ने पट्टीका का अनावरण निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

पालिकाध्यक्ष भाटिया के अनुसार दोनों पार्कोँ के निर्माण पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन पार्कोँ के साथ ही उनकी चिल्ड्रन पार्क के निर्माण की भी योजना है।

मील नें पूर्व चेयरमैन पर साधा निशाना, भाटिया की प्रशंसा की

इस अवसर पर पूर्व विधायक गंगाजल मील ने पालिका चेयरमैन परसराम पाठक की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाटिया के चेयरमैन बनने के साथ शहर में फिर से विकास कार्यों की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति है यही वजह है कि भाटिया के चेयरमैन बनने पर हमें भी लोगों ने बधाइयां दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने पूर्व चेयरमैन कालवा पर विकास कार्यों को ठप करने का आरोप भी जड़ा। उन्होंने कहा कि इस पार्क निर्माण शुरू करने के लिए बार-बार कहा लेकिन वो (कालवा) केवल वहीं काम करते थे जिससे उनको कुछ मिलता। पूर्व विधायक का कहना था कि पार्क के निर्माण पर करीब ₹1 करोड़ खर्च किए जाएंगे। फिर भी अगर पैसों की कमी रही तो समाज के सहयोग लेकर पार्क का विकास करवाया जाएगा।

भाटिया ने शहर के विकास की दोहराई प्रतिबद्धता

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष परसराम भाटिया ने पूर्व विधायक गंगाजल मील का उन पर विश्वास जताने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पालिका बोर्ड के बचे हुए कार्यकाल तक काम करने का अवसर मिलता है तो वे शहर को चमन बनाने मैं कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने शहर के लोगों से सहयोग मांगा और कहा कि शीघ्र ही प्रशासन शहरों के अभियान के तहत फोटो का वितरण भी किया जाएगा।

पार्क निर्माण से मिलेगी गंदगी से मुक्ति, अवैध कब्जों पर लगेगी लगाम

वार्ड नंबर 42 में इन दोनों पार्कोँ के निर्माण से एक और वार्ड वासियों को गिनानी की गंदगी से छुटकारा मिलेगा। वहीं दूसरी और वार्ड में अवैध कब्जों पर भी लगाम लगेगी। गिनानी क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में बड़ी संख्या में कब्जे हुए हैं। यही वजह है कि सूरतगढ़ हनुमानगढ़ फोरलेन मार्ग से जो सड़क 80 से 100 फुट के बीच चौड़ी है वह पार्क के पास आकर महज 20 से 25 फूट ही रह जाते हैं। जिसके चलते बढ़िया सड़क के निर्माण के बावजूद रोड़ पार्ट पर हुए कब्ज़े मलमल का टाट के पैबंद की तरह नज़र आ रहे है। बेहतर होता कि पालिका मजबूत इच्छाशक्ति दिखाते हुए सड़क को चौड़ा करवाती।

ये प्रमुख लोग भी रहे मौजूद

इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, पूर्व उपप्रधान रामकुमार भांभू , सैनी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट भंवरलाल सैनी, बिश्नोई समाज के अध्यक्ष एडवोकेट भागीरथ कड़वासरा, अरोड़वंश समाज समिति पूर्व अध्यक्ष नागरमल बाघला,चंद्र प्रकाश जनवेजा,पूरन चंद कवातड़ा, मुस्लिम समाज के निजामुद्दीन, पार्षद मुमताज अली,पार्षद संदीप सैनी, कांग्रेस के संगठन महामंत्री धर्मदास सिंधी सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कांग्रेस प्रवक्ता सहदेव जोशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.