सिलेंडर में आग, फ्रीज़ सहित सामान जला, देखें वीडियो

Incident
सिलेंडर में आग बुझाने पहुंची टीम का वीडियो

सूरतगढ़ (नवल भोजक)। शहर के वार्ड नंबर-45 में खाना बनाते समय आग लगने की से शनिवार को हड़कंप मच गया। आग लगने से रसोई में रखा फ्रिज सहित सामान जलकर राख हो गया। सूचना के अनुसार वार्ड के अंकुश सोनी पुत्र राजू सोनी के घर पर सुबह 10:00 बजे रसोई में खाना बनाने के दौरान पाइप निकलने से अचानक आग लग गई। जल्दी ही आग फैलने की वजह से विकराल हो गई ।
घटना की सूचना पर पार्षद सुनील सैनी उर्फ बबलू ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ले वालों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया और नगरपालिका की अग्निशमन गाड़ी को सूचना दी। सूचना मिलने पर फायरमैन पंकज चौहान जयप्रकाश वर्मा, नगरपालिका जमादार भंवरलाल सहित पूरी टीम छोटी दमकल गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।
आग के विकराल रूप कर देखते हुए पार्षद सुनील दूसरी बड़ी दमकल गाड़ी को मौके बुलाई। दोनों दमकल गाड़ियों के कर्मचारियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस दौरान पार्षद रोहिताश धाणका, आदराम दगल, रोशन सोनी, अशोक कवातड़ा सहित लोगों ने आग बुझाने में सहयोग किया।

फायर टीम के प्रयासों से दूसरे कमरों तक नहीं पहुँची आग

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के प्रयास से दूसरे कमरों में आग नहीं लगने से घर के बाकी कमरों का सामान सुरक्षित रहा। अग्निशमन कर्मचारियों ने रसोई में रखे सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकालकर रखवाये । सूचना मिलने पर गैस एजेंसी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।

पुलिस भी पहुंची मौके पर

घटना की जानकारी मिलने पर सिटी थाना की सब इंस्पेक्टर रचना पुलिस टीम के साथ मोके पर पहुँची। पुलिस जवानों नें सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घटनास्थल से लोगों की भीड़ को दूर किया।

पिता के देहांत के चलते शौक में था परिवार

पीड़ित अंकुश सोनी के पिता राजू सोनी का देहांत 1 मार्च को हो गया था। घर में शोक प्रकट करने के लिए रिश्तेदार आए हुए थे। इसी दौरान रिश्तेदारों के लिए खाना बनाने समय भट्टी की पाइप निकलने से आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.