कितना सफल रहा कासनिया का रोड़ शो ? संदीप कासनिया की राजनितिक लॉन्चिंग की चर्चा !

POLIITICS

सूरतगढ़। भाजपा प्रत्याशी राम प्रताप कासनिया ने गुरुवार को जन आशीर्वाद रैली कर अपनी ताकत दिखाई। पुरानी धान मंडी में आयोजित इस रैली में हजारों की संख्या में कासनिया के समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। रैली में कुर्सियों की संख्या कम होने के चलते बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को दरी पर बैठना पड़ा। वहीं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान कई घंटे तक खड़े रहे। रैली के दौरान भाजपा के पूर्व विधायक अशोक नागपाल, किसान नेता राकेश बिश्नोई, मोहन पूनिया  सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व संगठन के पदाधिकारी मंच पर मौजूद दिखे। इस दौरान वक्ताओं ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट और समर्थन की अपील की।

कासनिया नें सभा मे किये कई वादे

 जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रामप्रताप कासनिया ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक विकास कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी यह प्रचार कर रहे हैं कि उनकी चलती नहीं लेकिन यह सच नहीं है। उन्होंने इस चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बताते हुए कमल के फूल के निशान पर वोट देने का आह्वान किया।

विधायक पुत्र संदीप कासनिया की लॉन्चिंग

जन आशीर्वाद सभा में भाजपा प्रत्याशी और विधायक राम प्रताप कासनिया के पुत्र संदीप कासनिया भी पहली बार भाषण देते नजर आए। अपने भाषण में संदीप कासनिया ने पिता राम प्रताप कासनिया का अंतिम चुनाव बताते हुए जनता से उन्हें जीत का तोहफा देने की अपील की। इस अवसर पर एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह उन्होंने सिख समुदाय की भाजपा से नाराजगी पर बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भी किसान आंदोलन को लेकर सिख समुदाय से माफी मांग चुके हैं। वहीं पिछले दिनों हुई तिजारा की घटना के लेकर भी उन्होंने सिख समुदाय से प्रकरण को भूलकर भाजपा को समर्थन देने के अपील की।

               सभा में विधायक पुत्र के भाषण को  राजनीतिक हलकों मे विधायक राम प्रताप कासिनिया द्वारा अपने पुत्र की लांचिंग के रूप में देखा जा रहा है। लोगों का मानना है कि क्योंकि विधायक राम प्रताप कासनिया का यह अंतिम चुनाव है ऐसे मे भविष्य में परिवार की राजनीतिक विरासत संभालने के लिए संदीप कासनीया को राजनीति में उतारने की यह शुरुआत है। हालांकि पूर्व में विधायक रामप्रताप कासनिया अपने पुत्र को राजनीति में उतारने के सवालों को टालते रहे हैं।

कासनिया नें रोड शो कर किया शक्ति प्रदर्शन

जन आशीर्वाद रैली के बाद भाजपा प्रत्याशी रामप्रताप कासनिया ने शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो में बड़ी संख्या में कासनिया के समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के झंडे डंडे और बैनर लिए सड़कों पर नजर आए। रोड शो में हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के चलते एक बारगी शहर की यातायात व्यवस्था लड़खड़ा गई। रोड शो के दौरान गाड़ी में सवार कासनिया ने लोगों का अभिवादन करते हुए वोट और समर्थन की अपील की। इस मौके पर अनेक स्थानों पर रोड शो का पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।

रैली में भीड़ के आंकड़ों को लेकर चर्चाऐं गर्म

 भाजपा प्रत्याशी राम प्रताप कासनिया की रैली में भीड़ को लेकर अलग-अलग आंकड़े सामने आ रहे हैं। भाजपा के समर्थक और कार्यकर्ता रैली में 5 से 7 हज़ार की भीड़ का दावा कर रहे हैं। लेकिन एजेंसी और विश्लेषकों की माने तो सभा में करीब साढ़े तीन हज़ार लोग मौजूद थे।

           जैसा कि सभी राजनितिक रैलियों में होता है बाहर से भीड़ बुलाने के आरोप लगते हैं। इस रैली में भी जाखड़ावाली, पीलीबंगा और दूसरे क्षेत्रों से भीड़ आने की बात सामने आई। सोशल मीडिया पर बाहर से आए हुए वाहनों के वीडियो भी वायरल किए गए। लेकिन इसके बावजूद रैली मे साढ़े 3 हज़ार की भीड़ के आंकड़े को भी कम नहीं आँका जा सकता क्यूंकि इन दिनों की जहां अपने खेतों में व्यस्त है वही गुरुवार को अबूझ सावे के चलते भी संभव है कि अनेक लोग रैली  में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन फिर भी भाजपा प्रत्याशी की गत चुनाव की रैली और निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र भादू की 2 दिन पूर्व हुई रैली से तुलना की जाए तो रैली मे जुटी भीड़ को कम ही माना जायेगा।

              वैसे चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले हुई यह रैली कितना असर विधानसभा के मतदाताओं पर डालती है यह आने वाला वक्त ही तय करेगा।

रैली मे नज़र नहीं आई भाजपा के बड़े नेताओं की सक्रियता

भाजपा प्रत्याशी रामप्रताप कासनिया की रैली में मंच पर हालांकि टिकट की दावेदारी जाता रहे कई नेता विराज मान दिखे। लेकिन रैली मे भीड़ जुटानें को लेकर उनके प्रयास नज़र नहीं आये। जिस तरह से प्रचार अभियान के दौरान इन नेताओं ने मुंह दिखाई की रसम निभाई है उसको देखकर लगता नहीं है कि इन नेताओं नें अपने स्तर पर कार्यकर्ताओं को रेली को सफल बनाने के लिए बुलाया होगा। रोड़ शो के दौरान भी अधिकांश नेता बस फ़ौरी तौर पर नज़र आये उस पर रैली में संदीप कासनिया की लॉन्चिंग नें भी कुछ नेताओं का मूड अपसेट कर दिया। कुल मिलाकर भाजपा के बड़े नेताओं की चुनाव प्रचार मे भूमिका यह बताने के लिए काफी है कि भाजपा मे टिकट वितरण को लेकर अभी कड़वाहट कम नहीं हुई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.