सूरतगढ़ (नवल भोजक)। कांग्रेस नेता हनुमान मील के नेतृत्व में कांग्रेस के पार्षदों, पंचायत समिति डायरेक्टर, सरपंच व जिला परिषद सदस्यों सहित कांग्रेस जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग की। इससे पहले हनुमान मील की अध्यक्षता में महेश्वरी धर्मशाला में ब्लॉक कांग्रेस के सूरतगढ़ ओर राजियासर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं, सरपंचों,जिला परिषद सदस्यों, पंचायत समिति सदस्यों,पार्षदों व पूर्व जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को चर्चा हुई।

बैठक के बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्य बाजार से जुलूस निकालते निकालकर उपखंड कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करके उपखंड अधिकारी संदीप काकड़ को ज्ञापन दिया।
हनुमान मील ने राजनीति करने वालों पर साधा निशाना
बैठक में मील ने कहा कांग्रेस पार्टी राजस्थान के विकास को लेकर कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग का भला करने के लिए काम कर रही है। सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जिला बनाने की मांग की आड़ में राजनीतिक रोटियां सेकने वाले आंदोलन में सच्चे मन सक्रिय होते तो जिला बनाने की मांग मजबूती मिलती।
बैठक में इन्होंने भी रखे विचार
ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा, राजियासर ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी लाल स्वामी , नगरपालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरेशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष बनवारीलाल मेघवाल, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष पार्षद परसराम भाटिया, सीताराम बिश्नोई, ब्लॉक महामंत्री धर्मदास सिंधी, प्रवक्ता सहदेव जोशी,विधानसभा कोऑर्डिनेटर बरकत शाह बोदला, पार्षद भारत भूषण उपाध्याय, पूर्व सरपंच मुखराम खिलेरी,इंटक के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, गगन विडिंग सहित वक्ताओं ने विचार रखें।