सूरतगढ़ (अशोक)। बीकानेर रोड़ पर टिड्डी मण्डल कार्यालय के पास राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड को ट्रेनिंग सेंटर हेतु आवंटित भूमि पर शहर के भूमाफियों की नजर पड़ गई है। बुधवार रात्रि को निर्माण स्थल पर अज्ञात व्यक्तियों ने उक्त भूमि पर कब्जा करने की नियत से तोड़फोड़ की। बदमाश कमरे का गेट उखाड़ कर चले गए। उक्त घटनाक्रम का स्थानीय संघ के पदाधिकारियो को सुबह पता चला। इस पर स्थानीय संघ के अध्यक्ष श्रीगोपाल शर्मा,सचिव स्वर्ण सिंह ,आत्माराम शर्मा उपखण्ड अधिकारी से मिलकर सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत करवाया।
एसडीएम संदीप कुमार ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
उपखण्ड अधिकारी संदीप कुमार ने दोपहर बाद निर्माण स्थल का मौका मुआयना किया। उपखंड अधिकारी ने कहा की जिस व्यक्ति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया उसका शीघ्र पता लगाकर उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
स्थानीय संघ ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ दिया थाने में परिवाद
स्थानीय संघ के सचिव स्वर्ण सिंह ने इस सम्बन्ध में सिटी पुलिस थाने में दिया परिवाद देकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
स्वर्ण सिंह की ओर से दिए परिवाद में बताया गया है कि जिला कलेक्टर द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सूरतगढ़ को ट्रेनिंग सेंटर हेतु बीकानेर रोड़ पर टिड्डी मण्डल कार्यालय के साथ दो बीघा भूमि आवंटित की गई है। स्थानीय संघ द्वारा जन सहयोग से इस भूमि पर कमरें और चारदीवारी का निर्माण कार्य गत रविवार को शुरू किया गया था। परिवाद में बताया गया है कि बुधवार रात्रि को निर्माण स्थल पर अज्ञात भूमाफियों ने कब्जा करने की नियत से तोड़फोड़ कर कमरें को लगाया गया लोहे का गेट उखाड़ दिया।
पुलिस द्वारा फिलहाल परिवाद लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर करने की कार्यवाही की जा रही है।