100 दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण वितरित, महावीर इंटरनेशनल द्वारा लगाया गया मेगा कैंप

EVENTS

100 दिव्यांगों को निशुल्क उपकरण वितरित, महावीर इंटरनेशनल द्वारा लगाया गया मेगा कैंप

महावीर इंटरनेशनल द्वारा आयोजित शिविर में दिव्यांगों को उपकरण वितरित करते हुए अतिथि


सूरतगढ़। महावीर इन्टरनेशनल, सूरतगढ़ एवं महावीर इन्टरनेशनल, श्रीगंगानगर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निःशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर लगाया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंच, भारत सरकार तथा पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में 165 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया। दिव्यांगों की जांच के उपरांत शिविर में 40 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, 24 व्हील चेयर, 30 बैसाखी, 3 स्मार्ट कैन, 3 वाकिंग स्टिक आदि उपकरण निःशुल्क वितरित किये गये। शिविर में अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और थाना अधिकारी श्री राम कुमार लेघा ने उपकरण वितरित किए।

    परियोजना निदेशक वीर नत्थू राम कलवासिया और तुषार कमरा के अनुसार शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सूरतगढ़ के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ भारत भूषण द्वारा दिव्यांगजनों की जांच की गयी और 25 विकलांग प्रमाण-पत्र भी बनाये गये। शिविर में दिल्ली से आए हुए प्रोस्थेटिस्ट एवं ओर्थोटिस्ट विवेक, तपस बेहरा, व अभिमन्यु मल्होत्रा ने आवेदन पत्र भरवाने में मदद करते हुए पात्र व्यक्तियों का चयन किया। वहीं होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ हरप्रीत सिंह द्वारा विभिन्न रोगों की निःशुल्क जांच की गयी तो श्रीगंगानगर केंद्र से पधारे वीर देवेंद्र शर्मा ने दस्तावेजों की ऑनलाइन फीडिंग में सहयोग किया।

    महावीर इंटरनेशनल के श्रीगंगानगर केंद्र अध्यक्ष वीर वीरेंद्र बैद, जिला विकलांग संघ सूरतगढ़ शाखा के अध्यक्ष बाबूलाल माली,निशा, आत्माराम तावनिया, राजकुमार कामरा ने भी शिविर में उपस्थित रह कर सहयोग किया।

    गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा द्वारा की गई, दवा,चाय व लंगर की व्यवस्था

    गवर्निंग काउंसिल सदस्य संजय बैद के अनुसार रोगियों के लिए होम्योपैथिक दवा एवं समस्त आगंतुकों के लिए चाय, लंगर की व्यवस्था गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा, सूरतगढ़ द्वारा निःशुल्क की गयी। राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ की 24 वीं रोवर क्रू रेंजर टीम ने शिविर की व्यवस्था में सहयोग दिया।

    इनका भी रहा सहयोग

    ग्राम पंचायत 90 जीबी के सरपंच जरनैल सिंह जम्मू, क्रांति तनेजा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के युवराज सिंह, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार काला सिंह, सचिव एस एस रैना, परियोजना निदेशक वीर छगन लाल शर्मा, पवन गोयल,सहित संस्था सदस्यों ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग किया। संस्था के अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.