
“द वॉइस ऑफ सूरतगढ़ सीजन – 2” के प्रतिभागियों के हुए ऑडिशन, 1जनवरी को होगी प्रतियोगिता

सूरतगढ़। मनन संगीत कला केंद्र द्वारा एक जनवरी को द वॉइस ऑफ सूरतगढ़ सीज़न -2 का आयोजन किया जाएगा। इस एकल गायन प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों का दूसरा ऑडिशन टेस्ट रविवार को टैगोर सेंट्रल अकैडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल मे लिया गया। जिसमे सूरतगढ़ शहर व आसपास के गांवों के अलावा आर्मी, एयरफाॅर्स सहित पीलीबंगा, हनुमानगढ़, रायसिंहनगर, गंगानगर, बीकानेर, नागौर एवं जोधपुर से आये हुए प्रतिभागियों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया। ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों ने HP म्यूजिकल ग्रुप के साज़िन्दों की धुनो पर अपने गायन प्रतिभा का परिचय दिया और स्वर लहरियों से समा बांध दिया। वहीं संगीतज्ञ माधव सुलेरा एवं पीलीबंगा से कमलेश कल्याणा प्रतिभागियों की आवाज और अंदाज़ को परखने के लिये निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
ऑडिशन में संस्था के मो. अली, देव आर्य, रजनीश शर्मा, सीताराम, पंकज शर्मा, ओम बजाज, सुनील छाबड़ा, मनोज कुमार, मनन अली व पुनीत आर्य इत्यादि मौजूद रहे।