
सूरतगढ़ । राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा – 2023 में भाटिया आश्रम के 35 विद्यार्थीयों का चयन हुआ है। इस सफलता के उपलक्ष में शनिवार को सनसिटी रिसोर्ट में प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़, तहसीलदार कुलदीप कस्वां, अनूपगढ़ जिला कोषाधिकारी श्रीमती ज्योति सेतिया, समाज कल्याण अधिकारी सिकंदर खोखर, सीआई कृष्ण कुमार, जामसर (बीकानेर) सीआई इंद्रकुमार मारवाल, आश्रम विद्यार्थी सब इंस्पेक्टर सुजाता, सुशील गौड़, विक्रम जाखड़ व रायसिंह उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़ ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में अच्छे गुरु के मार्गदर्शन व विद्यार्थी की मेहनत से ही सफलता के आखिरी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। आश्रम विद्यार्थी रहे तहसीलदार कुलदीप कस्वां ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान आश्रम में बिताए दिनों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तैयारी व अध्यात्म सफलता की कुंजी है।
सीआई कृष्ण कुमार ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों अपराध व नशे से दूर रहने का आह़वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
जामसर (बीकानेर) सीआई इंदर मारवाल ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी के लिए जरूरी है कि दिनचर्या का नियमित पालन करें। प्रात:काल जल्दी उठना, फिटनेस, अध्यात्म व खेल गतिविधियों का विधिसम्मत रूप से जीवन में प्रयोग करना चाहिए इसके बाद अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
मंच संचालन करते हुए शिक्षाविद् प्रवीण भाटिया ने कहा आश्रम के ध्येय वाक्य संस्कार, रोजगार, राष्ट्रवाद, लोकहितवाद, ईमानदार पुलिस, संवेदनशील पुलिस, सकारात्मक दबंग पुलिस जातिवाद रहित पुलिस को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।
नव चयनित सब इंस्पेक्टर को दिए स्मृति चिन्ह
आश्रम आचार्य नगेंद्रसिंह भाटी ने नव चयनितों को समृति चिन्ह दिए। कार्यक्रम में नव चयनित सब इंस्पेक्टरर्स ने अतिथियों का सम्मान किया व अपने प्रेरणास्त्रोत गुरुजनों को स्मृति चिन्ह दिए।
नव चयनित सब इंस्पेक्टर व गणमान्य नागरिक रहे मौजूद
इस अवसर पर नव चयनित सब इंस्पेक्टरर्स अजय बिश्नोई, सुरेंद्र चौधरी, सुरेश डोरा, सुभाष, श्रीराम, ललित किशोर, सतपाल जाखड़, दिनेश कुमार, वीरेंद्र शर्मा, नवीन वर्मा, रामजीवन बिश्नोई, रविदास गढ़वाल, संदीप कुमार, दिनेश कुमार, प्रवीण पटेल, गोविंद कुमार, सुधीर कुमार, जसकरण सिंह, अनिल बिश्नोई, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, कोमल सिपानी, संतोष चौहान, अनीशा, तुलसी चौधरी, नैनशा, पूजा बिश्नोई, सुषमा, कांता मूंढ, संजीव, पूजा भूकर, पायल शर्मा, सुशीला बालवां, रेनू यादव, बिंदिया, आरजू ज्याणी सहित विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।