
श्री सारस्वत कुंडिया समाज समिति की नई कार्यकारिणी घोषित
पवन तावानिया महामंत्री व डॉ. हरिमोहन सारस्वत बनाये गये प्रेस प्रवक्ता

सूरतगढ़। श्री सारस्वत कुण्डिया समाज समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने बुधवार को समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी। समिति की जम्बो कार्यकारिणी में 2 दर्जन से अधिक सदस्यों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है। नई कार्यकारिणी में पवन तावानिया को महामंत्री और डॉ हरिमोहन सारस्वत को प्रवेश प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्याम सुंदर शर्मा को उपाध्यक्ष, शिव भगवान मोट, श्रीकांत सारस्वा, रामप्रताप सारस्वा को मंत्री,
लालचंद ठाकरानी को कोषाध्यक्ष,नंदकिशोर ठाकरानी
को प्रचार मंत्री, लीलाधर सारस्वा को संगठन मंत्री शीशपाल सारस्वा को विधिक सलाहकार बनाया गया है।
इसके अलावा मदन ओझा, पूनम तावनिया, डॉ सत्यनारायण, शिव शंकर ओझा, रतन सारस्वा,रामेश्वर खांतड़िया, मनीराम उपाध्याय, रामकुमार तावनिया, नरेंद्र ओझा,हरिप्रसाद खांतड़िया को संरक्षक पद हेतु मनोनीत किया गया है ।
वहीं समाज की धर्मशाला के निर्माण हेतु भवन निर्माण कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी का अध्यक्ष पूर्व पार्षद डॉ महावीर सारस्वत व सत्यनारायण सारस्वा, देवेंद्र गुरावा,लालचंद कायल, पवन ओझा, सुरेंद्र ओझा, करणीदान ठाकरानी को सदस्य व हरिमोहन सारस्वा को प्रेस प्रवक्ता बनाया गया।
समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा के अनुसार 08 दिसंबर को विधिवत रूप से धर्मशाला के भवन निर्माण की नींव रखी जाएगी।