








सूरतगढ़। श्रीकुंडिया सारस्वत समाज समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव कराने की घोषणा क़ो लेकर गत दिनों हुई बैठक पर विवाद हो गया है। श्रीकुंडिया सारस्वत समाज समिति (रजिस्टर्ड) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बैठक को अनाधिकृत बताते हुए चुनाव संबंधी चर्चाओं का खंडन किया है। इससे पहले समिति अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा की अध्यक्षता में 28 अक्टूबर को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाचार पत्रों में समिति के चुनाव की घोषणा संबंधी प्रकाशित खबरों पर चर्चा की गई। समिति सदस्यों ने समाचार पत्रों में प्रकाशित बैठक संबंधी खबरों का सिरे से खंडन किया।
समिति सदस्यों ने कहा कि समाज की रजिस्टर्ड समिति के फिलहाल कोई चुनाव नहीं होंगे। समिति के वर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा का कार्यकाल 3 वर्ष का है, जो दिसंबर 2025 को पूरा होगा। इसलिए समिति के चुनाव अपने तय समय पर दिसंबर 2025 में ही होंगे। बैठक के बाद समिति के लेटर हेड पर प्रेस नोट भी जारी किया गया।

समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा और सचिव पवन तावनीयां की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कथित स्वयंभू कमेटी का अवैधानिक गठन कर कुछ व्यक्तियों द्वारा समाज में गुटबाजी और परस्पर झगड़ा और उन्माद फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसी वजह से झूठी खबरें समाचार माध्यमों से फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि रजिस्टर्ड कमेटी का इन समाचारों से कोई लेना-देना नहीं है। भविष्य में रजिस्टर्ड कमेटी का जब भी विधिवत चुनाव होगा तब सदस्यों और समाज के लोगों को सूचनाओं दे दी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कुंडिया समाज से द्वारा बैठक कर श्रीकुंडिया सारस्वत समाज समिति के चुनाव कराने की घोषणा की गई थी। इस बैठक में पूर्व कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा करते हुए 29 दिसंबर को चुनाव करने की घोषणा की गई थी