सूरतगढ़ (नवल भोजक)। नगरपालिका के राजीव गांधी सभागार में कर्मचारियों द्वारा अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गोदारा व सहायक अभियंता सुशील कुमार सिहाग का जॉइनिंग के उपलक्ष में स्वागत भी किया ।
कार्यक्रम में पालिका कर्मचारियों द्वारा अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को कैशियर केवल कृष्ण आहूजा, सोहन कुमार झा, लेखाधिकारी मनप्रीत कौर,राजस्व अधिकारी अंजू सहारण, सहायक राजस्व अधिकारी कालूराम सैन सहित कर्मचारियों द्वारा फूल माला पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह को साफा भी पहनाया साथ ही कर्मचारी यूनियन की तरफ से ईओ विजय प्रताप को उपहार देकर भव्य विदाई दी गई।
कर्मचारियों की ओर से अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गोदारा व सहायक अभियंता सुशील कुमार सिहाग को माला पहनाकर सम्मान प्रतीक देकर स्वागत किया।
वाईस चेयरमैन सहित पार्षद प्रतिनिधी भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में पालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि धर्मदास सिंधी भी मौजूद रहे। वाइस चेयरमैन सलीम कुरैशी ने ईओ विजय प्रताप के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।
ईओ विजय प्रताप ने कर्मचारियों का सहयोग के लिए जताया आभार
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि 14 महीने के कार्यकाल में उनको पालिका कर्मचारियों-अधिकारियों का अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के सहयोग के बदौलत ही उन्हें जनहित के कार्य करने का अवसर मिला। ईओ विजय प्रताप ने कहा कि सूरतगढ़ नगरपालिका में उन्हें बहुत कूछ नया सीखने का भी मौका मिला।