रैल पीएससी चेयरमैन पी.के. कृष्णदास का दौरा, भाजपा नेताओं ने मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

POLIITICS

पीएसी चेयरमैन के साथ कमेटी के चार सदस्यों ने स्टेशन का किया निरीक्षण

सूरतगढ़। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और रेलवे बोर्ड की पैसेंजर एमेनिटीज कमेटी (PAC) के चेयरमैन पी.के. कृष्णदास के सूरतगढ़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पूर्व विधायक अशोक नागपाल और मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने पीएससी चेयरमैन पीके कृष्णदास व उनके साथ पहुंचे पीएसी के 4 सदस्यों का रेलवे स्टेशन पर फूल मालाएँ पहनाकर अभिनंदन किया।

इसके बाद चेयरमैन पी के कृष्णा दास सहित कमेटी सदस्यों ने रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत आधुनिकीकरण संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। कमेटी ने रेलवे स्टेशन के महिला व पुरुष प्रतिक्षालयों, टिकट विंडो, जीआरपी चौकी और फुटओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे के बीकानेर मंडल के एडीआरएम व सीनियर डीसीएम सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

कासनिया के नेतृत्व में पीएसी चेयरमैन को सौंपा ज्ञापन

सुबह करीब 9:30 बजे विधायक रामप्रताप कासनिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएसी चेयरमैन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने ज्ञापन में सूरतगढ़ से वाया पल्लू रावतसर सरदारशहर , रतनगढ़ होते हुए नई रेल लाइन बिछाकर जयपुर से जोड़ने की मांग की गई । एक अन्य ज्ञापन में रेलवे के पूर्वी द्वार पर सुविधाएं विकसित करने,रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का विकास कर लंबाई बढ़ाने, स्वयंचालित सीढ़ियां (लिफ्ट) लगाने,हनुमानगढ़-अनूपगढ़ रेलवे मार्ग पर ओवरब्रिज बनाया जाए और रेलवे प्लेटफार्म पर पानी और शौचालय की सुविधा शुरू करने की मांग रखी।

भाजपा के यह नेता रहे मौजूद

इस दौरान विधायक रामप्रताप कासनियां के अलावा, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ,पूर्व विधायक अशोक नागपाल, राजेंद्र भादू , जिला उपाध्यक्ष आरती शर्मा, महामंत्री लालचंद शर्मा, सुभाष जी गुप्ता,पार्षद जगदीश मेघवाल, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पवन ओझा, ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश सुथार, विनय सिंह चंदेल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री विनोद सारस्वत, नगर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मंयक वशिष्ठ, अशोक आसेरी, युवा मोर्चा महामंत्री युधिष्ठिर कुमार, इंजिनियर रमेश चन्द्र माथुर, आनन्द शर्मा, किशन स्वामी, योगेश स्वामी, ओमप्रकाश जाखड़, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.