आंखों पर पट्टी बांधकर हरियाणा में छोड़ा, ट्रक लेकर हुए फरार

सादुलपुर। सादुलपुर के गांव थान मठुई के नजदीक बोलेरो में सवार लोगों ने एक ट्रक चालक और परिचालक को पिस्तौल की नोक पर बंधक बना लिया। आरोप है कि बदमाशों ने दोनों की आखो पर पट्टी बांधकर मोबाइल और 15 हजार रुपए लूट लिए व ट्रक छीन कर हरियाणा में छोड़कर फरार हो गए। सादुलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए महज दो-तीन घंटों के अंदर ही ट्रक को बरामद करने में कामयाबी हासिल कर ली है पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है ।
ये है मामला

सादुलपुर थानाधिकारी सुभाष चंद्र
पुलिस थानाधिकारी सुभाष चंद्र के अनुसार इस संबंध में ट्रक चालक सुनील कुमार जाति गडरिया उत्तर प्रदेश ने मामला दर्ज करवा कर बताया कि वह 21 फरवरी को दिल्ली से ट्रक में प्लास्टिक के खाली ड्रम लेकर नागौर से दिल्ली जाते समय बहल रोड पर स्थित गांव थान मठुई से निकल रहा था। इस दौरान सड़क पर ख़डी दो बोलेरो जीप जिसमें कुल तीन चार लोग बैठे थे ने ट्रक को रुकवाया तथा ड्राइवर कनेक्टर को ट्रक से नीचे उतारकर पिस्तौल दिखाकर बोलेरो गाड़ी में बैठा लिया। सुनील के मुताबिक बदमाशो ने दोनों को सड़क से दूर कच्चे रास्ते पर लेकर आंखों पर पट्टी बांध दी। उसके बाद जीप में सवार लोगो ने दो-तीन घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे फिर हमें बहल के पास हरियाणा में कच्चे रास्ते पर छोड़ दिया। बदमाशों ने उनकी जेब से जेब से मोबाइल व पैसे ले गए। सुनील के अनुसार वे जैसे तैसे थाने पहुंचे और घटना का मामला दर्ज करवाया।