सूरतगढ़। शहर के व्यस्ततम महाराणा प्रताप चौक पर आज एक ग्रामीण महिला से छीना झपटी कर एक अज्ञात महिला सोने की बाली और लॉकेट लेकर फरार हो गई। घटना दोपहर लगभग 11 बजे उस समय हुई जब भोजेवाला गांव की महिला कृष्णा देवी पत्नी हरिराम रणवा बैंक से रुपए निकालकर जा रही थी। इसी दौरान गोद में बच्चा लिए हुए एक महिला उसके पास आई और छीना झपटी करने लगी। कृष्णा देवी के मुताबिक पैसे छीनने के डर से उन्होंने जब गर्दन को झुकाया तो महिला कान से सोने की बाली और गले में पहना हुआ सोने का ओम निकाल कर भाग गई । पीड़ित कृष्णा देवी के मुताबिक अज्ञात महिला के साथ दो लड़के भी थे।
घटना की सूचना मिलने पर सिटी थाना के हेड कांस्टेबल राम कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और पुलिस जाब्ता के साथ रेलवे स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों में सवारियों की जांच की। इसके अलावा पुलिस ने बस स्टैंड सहित आसपास की झुगियों में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन महिला का सुराग नहीं मिल सका। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
