









सूरतगढ़। सूरतगढ़ शहर में बाइक चोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार एक के बाद एक सामने आ रही चोरी की घटनाओं से आम आदमी जहां सहमा हुआ है वहीं पुलिस के सामने भी बाइक चोरों की चुनौती खड़ी हो गई है। बाइक चोरों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि वे दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
अभी दो दिन पूर्व ही वार्ड नंबर-31 में पुरानी आबादी स्कूल के पास घर के बाहर खड़ी बाईक को स्टार्ट कर अज्ञात चोर कुछ सेकंड में ले उड़ा। हालांकि इस सड़क पर दिनभर वाहनों की आवाजाही होती रहती है। इसके बावजूद मुंह को कपड़े से ढके करीब 20 से 25 वर्षीय एक युवक मौका पाकर बाइक को ले उड़ा। बाइक चोरी की इस घटना को लोग अभी भूल ही नहीं थे कि बीती रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भी बाइक चोरी की एक घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा के घर के नजदीक खाली पड़े प्लॉट में कुछ बाइक्स खड़ी थी जिनमें से एक बाइक को अज्ञात कर लेकर चंपत हो गया। होंडा क़े ड्रीम युगा मॉडल की इस बाइक्स के नंबर आरजे 13 एस आर 2025 है।
आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत
शहर में बढ़ रही लगातार चोरी की वारदातों के बाद पुलिस को गश्त बढ़ाने की जरूरत है। वही वाहन चालकों को भी बाइक को खड़े करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए। जहां तक संभव हो सके बाइक को सुनसान स्थान पर खड़ा नहीं करें साथ ही बाइक में अगर साइड लॉक हो तो उसे अवश्य लगाए जिस की चोरी की घटनाओं से बचा जा सके।