पूर्व विधायक मील और चेयरमैन भाटिया ने की कमरे के निर्माण की घोषणा

सूरतगढ़। सैनी गार्डन के पास कामलिया तेली समाज की धर्मशाला के लिए भूमि आरक्षित करके राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने पर पूर्व विधायक गंगाजल मील,पीसीसी सदस्य हनुमान मील, नगर पालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया सहित पार्षदों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जिला इमाम मौलाना आफताब आलम अशरफी, शहरकाजी मौलाना गुलाम कादिर कादरी, कारी वसीम अकरम, इमामशाह पीर, संस्था के अध्यक्ष पार्षद मुमताज अली, सचिन पार्षद मोहम्मद फारूक,कोषाध्यक्ष मोहम्मद हकीम,जमालद्दीन, मुराद खान, बाबू जमालुद्दीन, हाजी सत्तार, अली शेर, छोटू खान, अल्लाह नूर, भवरु खान,यासीन खान, हाजी शौकीन खान, बरकत अली, भूरे खान, मुमताज अली सहित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने पूर्व विधायक गंगाजल मील, पीसीसी सदस्य हनुमान मील, पालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया को साफा पहनाकर सम्मान किया।
पालिकाध्यक्ष परसराम भाटिया ने कहा कामलिया तेली समाज की धर्मशाला के लिए भूमि देने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भिजवाया गया है राज्य सरकार के निर्देशानुसार रियायती दर पर समाज को भूमि दी जाएगी।
पूर्व विधायक गंगाजल मील ने कहा कांग्रेस पार्टी सभी धर्म और सभी वर्गों का सम्मान करते हुए योजनाओं का लाभ दे रही है लेकिन कुछ लोग समाज के काम में अड़चन डालने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे लोगों का मुकाबला करके समाज हित के काम लगातार जारी रहेंगे।
पीसीसी सदस्य हनुमान मील ने कहा सबको जोड़कर प्यार मोहब्बत से रहने का संदेश देते हुए सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज बुलंद करके लोकतंत्र और संविधान संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है, ऐसे लोगों के खिलाफ हमें मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा। साथ ही उन्होंने समाज के लोगों को बच्चों को शिक्षित करने करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की उन्नति इस बात पर निर्भर करती है कि वह समाज बच्चों की शिक्षा पर कितना ध्यान देता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक और नूरी इंतजामियां समिति के सचिव व पार्षद मोहम्मद फारुख में ने कहा कि पार्षद बनने के बाद से वे समाज की धर्मशाला के लिए पार्षद मुमताज अली के साथ मिलकर लगातार कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए पूर्व विधायक और पीसीसी सदस्य हनुमान मील का साथ मिला इसी का नतीजा है कि आज समाज अपनी धर्मशाला में यह कार्यक्रम कर रहा है। इस मौके पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस टिकट के उम्मीदवार हनुमान मील को समर्थन देकर जिताने का आह्वान किया।
वहीं समिति के अध्यक्ष और पार्षद मुमताज अली ने भी पूर्व विधायक और पीसीसी सदस्य का आभार जताते हुए कहा कि जल्द ही सभी के सहयोग से कामलिया समाज की धर्मशाला का निर्माण होगा।
2 कमरों के निर्माण की घोषणा
कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक गंगाजल मील और नगरपालिका चेयरमैन परसराम भाटिया ने धर्मशाला के निर्माण में सहयोग की घोषणा करते हुए एक-एक कमरे के निर्माण की घोषणा की। इस घोषणा के लिए पार्षद फारूक मोहम्मद ने समिति की ओर से दोनों नेताओं का आभार जताया।
पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों और पत्रकारों को दिए सम्मान प्रतीक
इस अवसर पर संगठन महामंत्री धर्मदास सिंधी, नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरैशी, पार्षद मदनलाल बेनीवाल, सुनील उर्फ बबलू सैनी, रोहिताश होटला, मदन ओझा, लखविंदर सिंह, शंकर लाल नायक, भारत भूषण उपाध्याय, जसराम टाक, दिलीप स्वामी, सुरेश बिश्नोई, नितिन मोटियार, पुष्पेंद्र शर्मा, अमित कल्याण, रामचंद्र हिम्मतिया सहित पार्षदों और पार्षद प्रतिनिधियों का सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। इसके अलावा पत्रकार नवल भोजक, गोविंद भार्गव, विजय स्वामी सहित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संचालन करते हुए सलमान बगड़वा, मीणा मौर्य ने किया।