




सूरतगढ़। श्रीगंगानगर रामदेवरा जैसलमेर स्पेशल ट्रेन को बंद करने के रेल प्रशासन के निर्णय के विरोध में नागरिक संघर्ष समिति (रेल) नें रेलवे स्टेशन पर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में समिति के संयोजक कामरेड लक्ष्मण शर्मा के नेतृत्व में नागरिकों नें रेल महाप्रबंधक के नाम स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा ।
धरना स्थल पर संयोजक कामरेड लक्ष्मण शर्मा, सचिव कामरेड मदन ओझा, ओम प्रकाश राजपुरोहित,एडवोकेट रामप्रताप तिवाड़ी, जवाहर लाल छिंपा, गोपी राम शर्मा, महावीर भोजक, एडवोकेट मनीष अग्रवाल सहित वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा रेल प्रशासन यात्री भारत कम होने का बहाना बनाकर रामदेवरा जैसलमेर ट्रेन को बंद कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि मजबूरी में यात्रियों को प्राइवेट वीडियो कोच बसों में सफर करने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नागरिकों ने आरोप लगाया कि बाड़मेर ऋषिकेश गाड़ी में कोच की संख्या कम होने के कारण यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरह यात्रा करनी पड़ती है। लंबे समय से कोच बढ़ाने की मांग किए जाने के बावजूद भी रेल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा।
धरना स्थल पर समिति संयोजक लक्ष्मण शर्मा के अतिरिक्त माहेश्वरी समाज के जिलाध्यक्ष भंवरलाल चांडक, दीपक कुमार, पृथ्वीराज स्वामी, नरेंद्र, परमजीत, भगवंत सिंह,घनश्याम आहुजा, जगदीश यादव गजसिंहपुर, ललित बंसल केसरीसिंहपुर, बलदेव सेन संयोजक करणपुर, विक्रेता संघ अध्यक्ष राजकुमार छाबड़ा, रायसिंहनगर के दुष्यंत जोशी, श्यामसुंदर शर्मा, जवाहर लाल छिंपा, हुसैन मोहम्मद, शहाबुद्दीन गोरी रमेश, सहारण सहित संघर्ष ही लोग मौजूद रहे।