सूरतगढ़। शहीद वीरांगनाओं के समर्थन और भाजपा सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में आज भाजपा कार्यकर्ताओं का आक्रोश भड़क उठा। भाजपा पार्षद हरीश दाधीच व राजीव प्रताप चौहान के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और शहीद वीरांगनाओं की मांगों को जल्द पूरा करने की मांग रखी। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नागपाल, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन काजल छाबड़ा, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष महेश सेकसरिया,किसान नेता राकेश बिश्नोई,सुनील छाबड़ा,युवा नेता गौरव बलाना, बाबू सिंह खींची सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनता पार्टी युवा मोर्चा महामंत्री मनोज शर्मा नें सरकार पर लाठियों का डर दिखाकर वीरांगनाओं की आवाज को कुचलने का आरोप लगाया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान अजय सिंह सिसोदिया,मनोज जांगू, सुरेंद्र वर्मा, बयात मान, सुनील बिश्नोई, विपिन शर्मा, प्रमोद शेखावत, राहुल गोस्वामी, राहुल गोस्वामी निखिल, गोस्वामी सुरेश जांगिड़, उमेश नायक, हेतराम वर्मा,राजू वर्मा इत्यादि मौजूद रहे
