कांग्रेस भाजपा से नाराज लोगों को मील से उम्मीद,वार्डो की नुक्कड़ सभाओं में जुट रही भारी भीड़
सूरतगढ़। ग्रामीण इलाके के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में भी मतदाता पृथ्वीराज मील के पक्ष में खुला समर्थन करने लगे हैं। कांग्रेस और भाजपा की ओछी राजनीति से उकताए शहर वासियों ने ‘चाबी’ के पक्ष में खुला समर्थन देना शुरू किया है।

सोमवार देर शाम मील के समर्थन में भगत सिंह चौक पर विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वार्डवासियों और व्यापारियों ने मील का फूल मालाएं पहनकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर पृथ्वी मील ने कहा कि भले ही पैतृक परिवार ने मुझे भुला दिया है लेकिन शहर ने जो दुलार मुझे दिया है उसका कर्ज में जीवन भर नहीं उतर सकता। सूरतगढ़ को भ्रष्ट प्रशासनिक व्यवस्था से मुक्ति दिलाने के लिए मैं अंतिम सांस तक संघर्षरत रहूंगा। सरकारों ने संभावनाओं से भरे हमारे शहर की हमेशा अनदेखी की है, अब हम अपनी ‘चाबी’ के साथ राजस्थान की सत्ता का ताला खोलेंगे।
पृथ्वीराज मील नें सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ राजनीति इस समय वक्त की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सूरतगढ़ में जिस तरह से एक दूसरे को गिराने के लिए जिस तरह के गठबंधन किया जा रहे हैं उनकी सच्चाई जनता जानती है। ये गठबंधन केवल और केवल स्वार्थ के गठबंधन है जिसे जनता का भला नहीं होने वाला। पृथ्वीराज मील नें लोगों को विधानसभा चुनाव में स्वच्छ राजनीति के लिए वोट करने की अपील की।
केलों से तौलकर मील को दिया समर्थन

कार्यक्रम में भगत सिंह चौक के गणमान्य नागरिकों ने मंच से पृथ्वी मील को खुला समर्थन देकर विजय बनाने की अपील की। इसके बाद वार्डवासियों ने मील को केलों से तौला। इस अवसर पर कामरेड मदन ओझा, शक्ति सिंह भाटी, शिव ओझा, राजू मूंधड़ा, आनंद ओझा, हीरालाल चौहान, महावीर भोजक, सत्यनारायण ओझा, किशन लाल ओझा, सिंह भाटी, सवाई सिंह, ओम जी हलवाई, सुरेंद्र पेड़ीवाल, जगदीश भोजक, जगदीश खेमका, शिव सारड़ा, नवल भोजक, दुर्गा शंकर सैनी, लक्ष्मीकांत शर्मा, दिनेश मुंधड़ा, कपिल मूंधड़ा, विक्की सरावगी, इमरान खान व माहेश्वरी समाज महिला मोर्चा की मधु मूंधड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्ति ने पृथ्वी मील के पक्ष में खुला समर्थन दिया।