
जन आक्रोश यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस, विधायक कासनिया ने सरकार को बताया फेल


सूरतगढ़। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जन आक्रोश यात्रा को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में यात्रा के जिला संयोजक शरणपाल सिंह मान ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं करने के कारण लोगों में जनाक्रोश है। इसको लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा क्षेत्र में भी जन आक्रोश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण से 4 दिसम्बर से शुरू होगी। इस मौके पर विधानसभा से सभी नेतागण, पार्टी पदाधिकारी एवं सभी मंडलों के अध्यक्ष और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
जिला संयोजक के अनुसार रथ यात्रा विधानसभा के प्रत्येक पंचायत मुख्यालय और वार्ड में पहुंचेगी। इस दौरान गांव-ढाणी से लोगों की समस्याएं संवाद करते हुए और उनकी शिकायतें एकत्र करते हुए 14 दिसंबर को वापस सूरतगढ़ पहुंचेगी। यात्रा के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर प्रदेश स्तर पर राज्य सरकार को घेरने का कार्यक्रम तैयार किया जाएगा।
राज्य सरकार पर बरसे विधायक रामप्रताप कासनिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक रामप्रताप कासनिया ने भी सूबे की कांग्रेसी सरकार को लेकर निशाना साधा। कासनिया ने बताया कि समूचा राजस्थान कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त है और सरकार में बदलाव चाहता है। यह जनाक्रोश यात्रा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने में मील का पत्थर साबित होगी। विधायक कासनिया ने किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ते की घोषणा को लेकर राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहां के बलात्कार के मामले में राजस्थान नंबर बंद हो चुका है। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई पानी, यूरिया संकट और महंगी बिजली को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने सरकार को पूरी तरह से फेल बताया।
चर्चित अतिक्रमण हटाने के मामले को कासनिया ने बताया बंटवारे का झगड़ा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायक रामप्रताप कासनिया ने स्थानीय नेताओं, नगरपालिका और स्थानीय प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। वार्ड -4 के बहुचर्चित अतिक्रमण हटाने के मामले को कासनिया ने सत्ता पक्ष के लोगों में धन के बंटवारे का झगड़ा बताया। उन्होंने कहा की इस मामले में पार्षदों ने मलाई खा ली लेकिन बड़े लोगों को कुछ नहीं मिला। इस मामले में उन्होंने स्थानीय प्रशासन और नगरपालिका द्वारा अतिकर्मियों के पुनर्वास के मामले में भी सवाल उठाते हुए कहा कि हमने प्रशासन से पूछा कि आखिर पुनर्वास का आधार क्या है तो कोई जवाब नहीं मिला। कासनिया ने कहा कि पुनर्वास के नाम पर बड़े लोगों को बसा दिया जाएगा लेकिन गरीब मारे जाएंगे।
पुत्र के संबंधों के सवाल पर पर दिया जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक रामप्रताप कासनिया से उनके पुत्र संदीप कासनिया के कॉलोनियों व अन्य धंधों में पार्टनरशिप के बारे में भी सवाल पूछा गया। कासनिया का कहना था कि यदि उसके गलत कामों के लिए सजा होती है तो मैं साइन करने के लिए भी तैयार हूं। कासनिया ने अपने पुत्र और पूर्व विधायक गंगाजल मील की मुलाकात होने की बात भी कही।
इंदिरा सर्किल व NH-62 की हालत को लेकर अधिकारियों को किया फोन
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया द्वारा नेशनल हाईवे और इंदिरा सर्किल की हालत को लेकर उठाए गए सवाल पर कासनिया ने कहा कि उन्होंने हाईवे के अधिकारियों से इस संबंध में कई बार बात की है लेकिन उनके जू नहीं रेंग रही। उन्होंने प्रेस के सामने ही विभाग के अधीक्षण अभियंता को फोन किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बाद में विधायक ने एक्सईएन को फोन करलापरवाही के लिए लताड़ा और सड़क निर्माण के दौरान पानी का छिड़काव करने को कहा। उन्होंने हाईवे पर बने गड्ढे भी भरने के निर्देश दिए।
भाजपा के ये पदाधिकारी भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रहे मौजूद
कॉन्फ्रेंस में विधायक कासनिया और जिला संयोजक शरण पाल सिंह के अलावा यात्रा के विधानसभा संयोजक पवन ओझा, विधानसभा सहसंयोजक गोपाल लेघा,नगरमंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, नगर मंडल महामंत्री एवं जन आक्रोश यात्रा के मीडिया प्रभारी लालचंद शर्मा, ढाबा मंडल अध्यक्ष कालू कालू राम कड़ेला, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मयंक वशिष्ठ अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा,जन आक्रोश यात्रा के सोशल मीडिया संयोजक युधिष्ठर मेहरडा व सहसंयोजक नरेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

हम अपना काम और बेहतर तरीके से करें इसके लिये क्यूआर कोड के माध्यम से हमें डोनेट करें।
– राजेंद्र पटावरी,उपाध्यक्ष-प्रेस क्लब,सूरतगढ़