स्व.कुंदनलाल बैद की स्मृति में कल्याण भूमि में शैड का लोकार्पण

HOME

मारवाड़ी युवा मंच और बैद परिवार द्वारा सयुक्त रूप से करवाया गया निर्माण

सूरतगढ़। मुख्य कल्याण भूमि में अंतिम संस्कार के लिए मारवाड़ी युवा मंच व स्वर्गीय कुंदनलाल बैद की स्मृति में संयुक्त रूप से निर्मित 20 x 50 साइज के शैड का रविवार को लोकार्पण किया गया ।
स्वर्गीय कुंदन लाल बैद की स्मृति में निर्मित शैड का लोकार्पण बैद परिवार के वरिष्ठ सदस्य व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार बैद, पुत्र भंवर लाल बैद, राजेंद्र कुमार बैद, लोकेश कुमार बैद, सुशील जैन, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र बैद, सचिव अंकित कुक्कड़, कोषाध्यक्ष अंजनी चौधरी, प्रोजेक्ट चेयरमैन मनीष जसूजा, कल्याण भूमि के अध्यक्ष महेश सेकसरिया, कोषाध्यक्ष संजय बैद ने विधिवत पूजा अर्चना करके किया। पुजारी पंडित संजय शर्मा ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवाई ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मंडल के सचिव मनोज कुमार सोमानी , किरयाना विक्रेता संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार गाबा, पार्षद हरीश दाधीच, पूर्व पार्षद सत्यनारायण छिंपा, स्वर्णकार समाज के सुभाष सोनी, समाजसेवी तारा सिंह, अग्रवाल समाज के अमर अग्रवाल, भरत राजपुरोहित, बैद परिवार से श्रीमती ज्योति, श्रीमती सरोज, श्रीमती माधुरी , भीम जोशी सहित शहर के गणमान्य लोग व कल्याण भूमि समिति व मंच के सदस्य मौजूद रहे । मंचासीन अतिथियों ने मारवाड़ी युवा मंच के कार्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहयोग करने की बात कही । कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए डॉ आर आर यादव ने मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों की जानकारी दी ।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष महेंद्र बैद ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी कल्याण भूमि में सहयोग करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने की बात कही । कल्याण भूमि के कोषाध्यक्ष संजय बैद, नवल किशोर भोजक ने दानदाता अतिथियों का आभार प्रकट किया ।

खबर पॉलिटिक्स व्यू

मुख्य कल्याण भूमि में लंबे समय से अंतिम संस्कार हेतु बड़े शैड की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। खासकर बरसात के मौसम में अंतिम संस्कार में बेहद परेशानी का सामना दाह संस्कार के लिए आए व्यक्तियों को करना पड़ता था। शैड नहीं होने के चलते दाह संस्कार में बरसात के चलते विलम्ब भी होता था। ऐसे में मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा व सहयोग से बैद परिवार द्वारा इस शैड के निर्माण से निश्चय ही अंतिम संस्कार में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। मारवाड़ी युवा मंच की भाँति अन्य संस्थाओं व समाजसेवी भामाशाहों को इस तरह की व्यवस्थाओं के लिए आगे आना चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.