बीकानेर रोड पर 3 दिन बाद भी नहीं हुई पानी निकासी, गंदगी से गुजरने को मजबूर लोग

PUBLIC ISSUE
इंदिरा सर्कल के पास बीकानेर रोड पर बरसात के बाद के हालात

सूरतगढ़। शहर में बुधवार को  मात्र आधा घंटे हुई बरसात के तीसरे दिन भी शहर के हालात बद से बदतर बने हुए हैं। सबसे बुरे हालात शहर की सबसे प्रमुख बीकानेर रोड पर है जहाँ इंदिरा सर्किल पर स्थित पार्क से लेकर नई सब्ज़ी मंडी तक की सड़क पर अभी भी पानी भरा हुआ है। क्यूंकि यह सड़क पहले ही खड्डों में तब्दील हो चुकी है ऐसे में पानी भरे होने के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पानी और कीचड़ से लबालब सड़क से गुजरते वाहन चालक हर समय हादसों की आशंकाओं से घिरे रहते हैं। इस जगह के हालात इतने खराब है कि वाहन तो क्या पैदल चल रहा व्यक्ति भी आसानी से गुजर नहीं सकता। क्यूंकि सड़क पानी भरा रहने से कीचड़ के तालाब में तब्दील हो चुकी है।यही वजह है कि इस रोड से गुजरने वाला हर एक व्यक्ति प्रशासन और शहर के नुमाइंदो को कोसते हुए ही  निकलता है।

अगर नगरपालिका सड़क से पानी निकालने की व्यवस्था कर दे तो गंदगी कम होने से कम से कम सड़क पर पैदल चलने वालों को राहत मिल सकती है। लेकिन नगरपालिका नाम की संस्था पता नहीं क्या हो गया है कि ईओ सहित जिम्मेदार लोगों की आंख नहीं खुल रही हैं। ऐसा नहीं है कि सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम से शहर की इस व्यस्ततम सड़क के हालात की तस्वीरे नगरपालिका प्रशासन तक नहीं पहुंच रही है। परन्तु शहर का दुर्भाग्य है कि ईओ पूजा शर्मा एसी कार्यालय में बैठकर नीरो की तरह चैन की बांसुरी बजा रही है। वहीं आपके द्वारा चुने हुए 45 जनप्रतिनिधियों में से ज्यादातर ईओ के हाज़रिये बने हुए हैं। ये लोग शहर के हालातो की चिंता छोड़कर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुए हैं। ऐसे हालातो को देखकर यही कहा जा सकता है कि शहर की सत्ता भले ही बदल जाए शहर के सड़कों के हालात में बदलते नजर नहीं आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.