आरक्षण के वर्गीकरण के समर्थन में उतरे वाल्मीकि व धानका समाज से जुड़े नेता, सौंपा ज्ञापन

PUBLIC ISSUE

सुरतगढ़। राजस्थान वाल्मीकि महासभा, धाणका समाज व मजदूर यूनियन,अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से आरक्षण उपवर्गीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। 

       इससे पूर्व सुबह 10 बजे नई धानमंडी के मजदूर विश्राम स्थल पर वंचित समाज के नागरिक इकट्ठा हुए और सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान वाल्मीकि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित कल्याणा ने कहा कि आरक्षण में उपवर्गीकरण का सुप्रीम कोर्ट का फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि वे ‘भारत बंद’ का बहिष्कार करते हैं क्योंकि अनुसूचित जाति में ऐसी कई जातियां हैं जिन्हें आज भी आरक्षण का फायदा नहीं मिला है। ये लोग आज भी अंतिम पायदान पर बैठे हैं। 

       पार्षद रोहिताश होटल ने कहा कि वंचित समाज की इस समय बहुत ही दयनीय हालत है जो आरक्षण का फायदा उन लोगों को मिलना चाहिए था वह इन्हे नहीं मिला है। एक ही समाज आरक्षण का फायदा लेता रहा है। उन्होंने कहा कि वे  आरक्षण उपवर्गीकरण के फैसले के समर्थक है और यह कानून लागू होना चाहिए। 

  अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघर्ष समिति की अध्यक्ष रेखा घुसर ने कहा कि आरक्षण उपवर्गीकरण से आने वाले समय में हमारे परिवार के बच्चों का भविष्य अच्छा होगा।  अगर राजनीति में भी उप वर्गीकरण हुआ तो उसमें भी विधायक और लोकसभा में चुन कर हमारे समाज की किस्मत लिखने का काम करेंगे। 

              इस अवसर पर रामप्रवेश डाबला ने कहा कि में  आरक्षण वर्गीकरण की लड़ाई करीब 20 वर्षों से लड़ रहा हूं जिसका परिणाम अब आया है। उन्होंने कहा कि हमें आशा और विश्वास हैं कि राजस्थान के मुखिया भजनलाल शर्मा तुरंत प्रभाव से इस कानुन को लागू करेंगे जिससे वंचित समाज को फायदा मिले।

       धाणका मजदूर अध्यक्ष गोपी राम दंगल ने कहा संपूर्ण वंचित समाज की ओर से हम भारत बंद का बहिष्कार कर आरक्षण उपवर्गीकरण का समर्थन करते हैं। 

            इस मौके पर पार्षद विक्रम बाल्मीकि, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघर्ष समिति की उपाध्यक्ष सुनीता वाल्मीकि, उपाध्यक्ष माया देवी वाल्मीकि, उपाध्यक्ष सोनू वाल्मीकि, विजय कुमार डाबला, विजय सिंलण, सुरेंद्र खुड़िया, सतपाल पंजाबी, राजू पंजाबी, रेलवे रिटायर्ड अधिकारी हरबंस खन्ना, सीताराम नागर, संजय मौर्य, विजय सोलंकी, सुरेंद्र सोलंकी, कुलदीप नागर, कुलदीप होटला, कोकी नागर, सिकंदर खटीक, विनोद खटीक, राजेश धाणका,जोनी नागर, अंग्रेज खन्ना, विनोद धाणका, सोनू खन्ना, विनोद खरोड,  रंणजीत खटीक, आसाराम डाबला,विक्की सीलण,महेश, टीकम होटला, पिंटू होटला,राजाराम,अजय,विशाल, युवराज कल्याणा, वीरेंद्र कांडा, आदित्य खोरवाल, निखिल सोनी, प्रेम कांडा,अंश घुसर,अरमान अली, विक्रम राजपूत,आकाश सेन, अंश वाल्मीकि आदि बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष और युवा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.