जनता के लिए अंतिम क्षण तक लडूंगा : डूंगरराम गेदर, बीरमाना और जैतसर में चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन

POLIITICS

सूरतगढ़ 8 नवंबर 23। कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर ने बुधवार को किशनपुरा आबादी क्षेत्र में जनसंवाद कर कांग्रेस के पक्ष में मत व समर्थन देने की अपील की। इस मौके पर गांव के शंकर लाल भादू,विनोद भादू, उदाराम मेघवाल, राजेंद्र गोस्वामी, भीखाराम मेघवाल, चानण राम सेवटा, सोहनालाल मेघवाल, भिया नाथ के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी को वोट का देने का समर्थन किया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया, जेठनाथ (व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष ), समाजसेवी राजाराम गोदारा सहित कई लोग मौजूद रहे।

जैतसर में गेदर के कार्यालय का उद्घाटन

जैतसर में आज कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और श्री गुरु नानक सिख कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष परमजीत सिंह रंधावा, युवा नेता गगन विडिंग, अमित कड़वासरा, पूर्व उपप्रधान कृष्ण लाल गोदारा, हरिराम मेघवाल (पूर्व प्रधान), कांग्रेस के जैतसर ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा, राजियासर ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी लाल स्वामी, कृष्णपाल गोदारा (पूर्व प्रधान),नरेंद्र शर्मा, कुलजीत (सरपंच 2जीबी), रूपाराम, सेंटी बंसल, सत वेडिंग, अनिल बिश्नोई, गंगा सिंह कुलचानिया ,रवि गोयल, भंवरसहारण, गुरप्रीत विडिंग, अनिल मंगवाना, बंशीधर छाबड़ा, गौरव तिवारी, सत्यपाल ,पवन बारूपाल, रामसिंह मोटा, चुन्नीराम, देवीलाल अग्रवाल, अनिल शर्मा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे सूरतगढ़ की जनता के लिए अंतिम क्षण तक लड़ता रहेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश के नेताओं ने मुझ जैसे अदने से कार्यकर्ता को कांग्रेस पार्टी का सिंबल देकर आम कार्यकर्ता का सम्मान किया है। गेदर ने कहा कि सर्व समाज के हित के लिए आज विधानसभा के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट है।

राज्य मंत्री परमजीत सिंह रंधावा ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है।

युवा नेता गगन वीडिंग ने युवाओं के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी की विचारधारा प्रेरणा का स्रोत रही है, देश निर्माण में कांग्रेस के नेताओं ने बलिदान दिए हैं।

युवा नेता अमित कड़वासरा सूरतगढ़ विधानसभा में कांग्रेस सरकार ने शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य सामाजिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण काम किए हैं। उन्होंने कहा कि डूंगरराम गेदर स्वच्छ, ईमानदार, कर्मठ कार्यकर्ता है जिन्हे हम सब को मिलजुल कर विजयी बनाना है। चुनाव कार्यालय के उद्घाटन उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर ने जैतसर शहर में डोर टू डोर व्यापारियों और शहरवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मत व जन समर्थन करने की अपील की।

बीरमाना में भी कार्यालय हुआ शुरू

बीरमाना में भी आज कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन किसान नेता साहबराम पूनिया, अमित कड़वासरा, कांग्रेस नेत्री जुलेखा बेगम (जिला परिषद सदस्य) बीरमाना सरपंच सरजीत टाक, इब्राहिम खान और केसराराम टाक ने किया। इस अवसर पर किसान नेता साहबराम पूनिया ने किसान हित के लिए सर्व समाज के सम्मान के लिए डूंगरराम गेदर को विजयी बनाने का आह्वान किया।

कांग्रेस नेत्री जुलेखा बेगम ने गंगा जमुनी तहजीब को कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता बतलाते हुए किसानों, युवाओं को कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस अवसर पर महावीर मेघवाल (सरपंच प्रतिनिधि 13 एसडी) राधेश्याम घोड़ेला (सरपंच प्रतिनिधि हररदासवाली), गोपीराम राईका,श्रवण खीचड़, जेपी गोस्वामी विक्रम टाक, पंचायत समिति सदस्य गुरदीप बावरी, मेघसिंह रायका, जगदीश जोशी, लीलाधर स्वामी नेमीचंद नायक, बलराम कुकड़वाल, पृथ्वी स्वामी, जगदीश सारस्वत जगदीश शर्मा, राजाराम नाई, ओमप्रकाश गेदर, जगदीश बिश्नोई, खिराज गवारिया, धनराज भारी, हंसराज भाट, भागीरथ मेघवाल पवन स्वामी, श्रवण लोहार, दीपराम सुथार मनीराम सोनी, विनोद स्वामी सहित बीरमाना के प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.