





सूरतगढ़ (नवल भोजक)। पंचायत समिति कार्यालय पर शौचालय निर्माण के भुगतान को लेकर आंदोलनरत ठेकेदार जसकरण सिंह ने 194 दिन चल रहा धरना शुक्रवार को समाप्त कर दिया। जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा और जिला परिषद सीईओ मोहम्मद जुनेद के आश्वासन के बाद ठेकेदार जसकरण में सहयोगियों की मौजूदगी में धरना उठा दिया। जिला परिषद सदस्य जुलेखा बेगम,आम आदमी पार्टी के नेता परमजीत सिंह बेदी, कामरेड एडवोकेट सखी मोहम्मद, सूरतगढ़ संघर्ष समिति संयोजक रामप्रवेश डाबला, फौजी लीलाधर सहित सहयोगियों ने माला पहनाकर धरना समाप्त करवाया।
इस अवसर पर सरदार हरनेक सिंह गिल,बद्री प्रसाद बिनानी, गुरजंट सिंह, एडवोकेट सखी मोहम्मद, रोशनलाल लीला, जगदेव सिंह, भूपेंद्र सिंह, भागीरथ, दुलीचंद, जयप्रकाश बलाणी, पिंटू सिंह,लखीराम, जोधा सिंह, रानी देवी मेघवाल,चेतराम,रमेश डूडी सहित उपस्थित लोगों ने सभा को संबोधित किया और इसे सच्चाई और संघर्ष के जीत बताया।
भुगतान की मांग को लेकर पत्नी सहित किया था जयपुर पैदल मार्च
पंचायत समिति कार्यालय पर 1:30 100 दिन से अधिक धरना देने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो ठेकेदार जसकरण सिंह ने पत्नी सहित पैदल जयपुर कूच किया। जिसके बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। किसी के नतीजे में जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा और सीईओ मोहम्मद जुनेद सहित अधिकारियों ने ठेकेदार जसकरण सिंह को भुगतान करने और जिले की पंचायतों में काम देने भरोसा दिलाया।
ठेकेदार जसकरण सिंह ने बताया 31 जुलाई 2021 को निरवाणा व मनेवाला पंचायत के शौचालय निर्माण की भुगतान स्वीकृति जारी होने की जानकारी देने पर विकास अधिकारी ने तुरंत भुगतान करने के निर्देश दिए थे इसके बावजूद भी भूटान में देरी की गई। इसके अलावा मानकसर, 13 एसडी, 07 एसजीएम , 8 एसएचपीडी, फरीदसर, रामसरा जाखड़ान, 17 एसपीबी पालीवाला में निर्मित शौचालय के भुगतान संबंधी कार्यवाही शीघ्र की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है,