सूरतगढ़। नगरपालिका में मचे घमासान के बीच आम आदमी की परेशानी को देखते हुए भाजपा पार्षदों नें आज विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। कार्यालय में अधिशासी अधिकारी के नहीं मिलने पर पार्षदों ने जमकर नारेबाजी की और अधिशासी अधिकारी पर मौके पर बुलाने की मांग की। बाद में पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल नें सहायक राजस्व अधिकारी कालूराम सेन को 7 सूत्री मांगो का ज्ञापन सौंपा।
अपने ज्ञापन में भाजपा पार्षदों ने 6 माह से तैयार पड़े टेंडर लगाने, पट्टो की लंबित पत्रावलीयों का शीघ्र निस्तारण करने, स्ट्रीट लाइटें लगाकर वार्डों का अंधेरा दूर करने, सीवरेज प्लांट के बंद पड़े एxcसटीपी वन व टू को चालू कर ओवरफ्लो हो रहे सीवरेज चेंबर से फैल रही गंदगी की समस्याओं से निजात दिलाने, शहर में मच्छर और मक्खियों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए फॉगिंग व काला तेल छिड़कने, पुराने बस स्टैंड में बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को शुरू करवाने और सफाई कर्मियों के बकाया एरियर व डीए का भुगतान करने की मांग रखी।
प्रतिनिधिमंडल में ये पार्षद रहे मौजूद
भाजपा पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल में पार्षद गोविंद नायक, पार्षद हरीश दाधीच, पार्षद हंसराज स्वामी, पार्षद सुरेश गावरिया, पार्षद राजीव चौहान,पार्षद जगदीश मेघवाल,पार्षद प्रतिनिधि सत्यनारायण तावनिया,पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण छिंपा,पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिद्दीकी, पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र ताखर आदि मौजूद रहे।
भाजपा पार्षदों द्वारा दिया ज्ञापन

