
छात्रा की मौत के मामले में धरना, हालात नहीं सुधरने पर दी आंदोलन की चेतावनी

सूरतगढ़। दो दिन पूर्व NH-62 पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से अकाल मौत का शिकार हुई छात्रा को लेकर आज राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने उपखंड कार्यालय पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। भाजपा नेता नरेंद्र घिंटाला के आह्वान पर पहुंचे जागरूक वक्ताओं ने पिछले 5 साल से कछुआ चाल से चल रहे हाईवे के निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताई । सालों से जर्जर हाईवे और अधूरे निर्माण के कारण दर्जनों लोगों की हुई मौत का जिक्र करते हुए निर्माण कंपनी और हाईवे अधिकारियों को दोषी ठहराया गया। इसके बाद आक्रोशित नागरिको ने उपखंड अधिकारी की इजलास में धरना लगाते हुए नारेबाजी की ।
बाद में कार्यालय पहुंचे एसडीएम संदीप कुमार को लोगों ने हाईवे की वस्तु स्थिति से अवगत करवाते हुए इसका निर्माण जल्द करवाए जाने की मांग की। नागरिकों ने 10 दिसंबर तक हाइवे अधिकारीयों को बुलाकर वार्ता करवाने और समाधान नहीं होने पर हाईवे पर धरना लगाने और जाम की चेतावनी दी ।
हाईवे निर्माण कंपनी के खिलाफ मुकदमे की उठी मांग
इससे पूर्व एसडीएम कार्यालय पर आयोजित सभा में किसान नेता नरेंद्र घिंटाला ने कहा कि हाईवे निर्माण कंपनी एमबीएल की लापरवाही से एक बच्ची की जान गई है। घिंटाला ने कहा आबादी क्षेत्र के बीच से निकल रहे हाईवे के निर्माण कार्य के दौरान आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है, इस संबंध में बार-बार जताए जाने के बावजूद भी निर्माण कंपनी पर कोई असर नहीं हो रहा है। छात्रा की इस मौत के लिए हाईवे अधिकारियों व निर्माण कंपनी को जिम्मेदार ठहराया जाकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
इन नेताओं ने रखे अपने विचार
धरना स्थल पर पार्षद महेंद्र गोदारा, पार्षद लखविंदर सिंह लक्खा, पार्षद जसराम टाक, पार्षद सुरेंद्र टाक, क्रांतिकारी महावीर भोजक, बद्री प्रसाद बिनाणी, संघर्षशील नेता महावीर प्रसाद तिवाड़ी, रेल विकास संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष एडवोकेट ललित शर्मा,नायक समाज के युवा नेता पूर्व पार्षद गोपी राम नायक,कांग्रेस सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष सतनाम वर्मा, पूर्व पार्षद जगजीत सिंह बराड़, विश्व हिंदू परिषद के श्यामसुंदर अरोड़ा, कच्ची बस्ती संघर्ष समिति के लीलाधर फौजी, कामरेड रतन पारीक, इंजीनियर रमेश चंद्र माथुर, भारतीय जनता पार्टी के संघर्षशील बाबू सिंह खींची, एडवोकेट संजय सोढा, एडवोकेट पूनम शर्मा सहित वक्ताओं ने विचार रखें।
10 दिसंबर तक समाधान नहीं होने पर धरने की चेतावनी
किसान नेता नरेंद्र घिंटाला ने कहा 10 दिसंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रणनीति बनाकर सब के सहयोग से नेशनल हाईवे पर धरना लगाया जाएगा।