रेडियो श्रोताओं का महाकुम्भ, राजस्थान से सैकड़ों रेडियो प्रेमी होंगे शामिल

EVENTS

20 अगस्त को पटियाला में होगा आयोजन

पटियाला। खबर रेडियों लवर्स के लिए है। 20 अगस्त यानि की रविवार को को अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन का आयोजन पटियाला में होने जा रहा है। हरपाल टिवाणा कला केन्द्र मॉडल टाउन, नाभा रोड, पटियाला में होने जा रहे इस आयोजन की तैयारियां जोर शोर से जारी है। बहलोलनगर (हनुमानगढ़) के रेडियो प्रेमी श्रोता हरीश हैरी के अनुसार श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़ सहित पूरे राजस्थान से सैंकड़ों रेडियो श्रोता और आकाशवाणी सूरतगढ़ के कई उद्घोषकगण पटियाला सम्मेलन में शामिल होंगे।

अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन पटियाला समिति के अध्यक्ष मुकेश बत्ता और सचिव सुनील पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आकाशवाणी पटियाला के केन्द्र अध्यक्ष श्री अमरनाथ होंगे। अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, डीन स्कूल ऑफ चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब, विशिष्ट अतिथि पवन कुमार, कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी हिसार (हरियाणा), विशेष अतिथि डॉ.जसविंद्र सिंह, डायरेक्टर सीडस नाभा, मुख्य वक्ता सम्पूर्णसिंह बागड़ी, वरिष्ठ उद्घोषक आकाशवाणी, रोहतक (हरियाणा), वरिष्ठ अतिथि अशोक बजाज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रायपुर (छत्तीसगढ़) होंगे।

सम्मेलन में शामिल होने के लिए हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और उत्तराखंड राज्य के सैंकड़ों रेडियो श्रोता पधार रहे हैं। राष्ट्रपति पदक से सम्मानित छत्तीसगढ़ (रायपुर) के श्री परशराम साहू और बिहार (पटना) के श्री राजकुमार कर्ण, रेडियो श्रोता कल्याण समिति के प्रदेशा ध्यक्ष श्रवण सिंह गिंनारे, प्रदेश संयोजक योगेश गुजराती, नागपुर से वरिष्ठ श्रोता प्रकाश इंगोले,दिल्ली से श्रोता सुखविंद्र सिंह जौड़ा,पिंटू दीवाना, परली बैजनाथ से श्रीकांत आर जी फड़, खण्डवा से आनन्द जोशी आदि उपस्थित रहेंगे।

सन्निहित रेडियो लिस्नर्स क्लब के प्रचार मन्त्री रविकुमार राहुल ने बताया कि रेडियो में अपनी सेवाएं दे चुकी कई हस्तियाँ, अधिकारीगण सम्मेलन में शामिल होने आ रहे हैं। आकाशवाणी कुरुक्षेत्र, रोहतक, पटियाला, खण्डवा, नजीबाबाद, अहमदनगर, हिसार, सूरतगढ़, जालंधर और करनाल के उद्घोषकगण भी सम्मेलन में उपस्थित होंगे।

सम्मेलन के मुख्य सूत्रधार बिजेंद्र जयजान ने बताया कि सन्निहित रेडियो लिस्नर्स क्लब के ज्ञानभूषण शर्मा जी की अध्यक्षता में ये दूसरा राष्ट्रीय स्तर का श्रोता सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें पूरी टीम गत तीन माह से तैयारी में लगी है और देशभर के सैंकड़ों रेडियो श्रोताओं,आकाशवाणी अधिकारीगण और उद्घोषकगण के ठहरने,खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था पूरी कर ली गई है। अखिल भारतीय रेडियो श्रोता सम्मेलन पटियाला पँजाब के सम्मेलन प्रभारी अशोक ग्रोवर, संयोजक सतीश मिगलानी और पूरी कार्यकारिणी सम्मेलन में पधारने के लिए देशभर के समस्त रेडियो श्रोताओं अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.