सूरतगढ़ में बाजार बंद कर टायर जलाये,नेताओं का हुआ विरोध

PUBLIC ISSUE

सूरतगढ़ (नवल भोजक)। सूरतगढ़ को जिला बनाने की घोषणा नहीं किए जाने के विरोध में सूरतगढ जिला बनाओ अभियान समिति के आव्हान पर संपूर्ण बाजार बंद रखा गया। इस दौरान समिति के सदस्यों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने महाराणा प्रताप चौक पर धरना लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। चौक पर आयोजित आम सभा में बोलते हुए सभी वक्ताओं ने सूरतगढ़ को जिला में नहीं बनाए जाने की घोषणा पर राज्य सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की।

टायर जलाकर जताया विरोध, अर्धनग्न होकर की नारेबाज़ी

सूरतगढ़ को जिला नहीं घोषित करने के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रेम सिंह राठौड़, विनोद सारस्वत, अशोक आसेरी,दीपक छाबड़ा, आकाशदीप बंसल, धन्नाराम स्वामी, मयंक वशिष्ठ सहित कई लोगों ने अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

सभा में इन नेताओं ने रखें विचार

महाराणा प्रताप चौक पर आयोजित सभा को जिला बनाओ अभियान समिति के संयोजक धन्नाराम स्वामी, आकाशदीप बंसल, कांग्रेस नेता बलराम वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष दर्शनभगत परनामी, थोक व्यापार संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश भूतना, किरयाना विक्रेता संघ के अध्यक्ष किशोर गाबा, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू , पूर्व विधायक अशोक नागपाल, कांग्रेस नेता गगन विडिंग, कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, गुरदर्शन सिंह सोढ़ी, जयप्रकाश सरावगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष काजल छाबड़ा, आरती शर्मा, पूजा भारती छाबड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संपर्क प्रमुख ताराचंद रतन सहित कई नेताओं ने अपनी बात रखी।

एक दूसरे पर दोषारोपण के चलते बने टकराव की स्थिति

सभा के दौरान पार्टी विशेष से जुड़े वक्ताओं के अन्य पार्टियों के जनप्रतिनिधि पर दोषारोपण की वजह से आपस में टकराव की स्थिति बन गई। वक्ताओं ने जिला बनाओ अभियान समिति की कार्यशैली पर सवाल उठाया और जिला बनाओ अभियान समिति को नकारा घोषित करके नई कार्यकारणी बनाने की बात कही।इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम वर्मा ने एतराज करते हुए कहा एक दूसरे को भला बुरा कह कर आंदोलन को सफल नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इससे आंदोलन कमजोर होगा।

पीसीसी सदस्य हनुमान मील ने इस्तीफे के सवाल पर दिया जवाब

प्रदर्शन के दौरान कॉन्ग्रेस के पीसीसी सदस्य हनुमान मील धरना स्थल पर पहुंचकर सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों से इस्तीफे की मांग पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पार्षदों के इस्तीफे देने से जिला बनता है तो हमारे 20 पार्षद इस्तीफा देने को तैयार है।

माटी कला बोर्ड अध्यक्ष गेदर का हुआ विरोध, लगे नारे

राज्यमंत्री डूंगरराम गेदर से इस्तीफे की मांग करती भाजपा नेत्री

धरना स्थल पर शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री डूंगरराम गेदर के खिलाफ व्यापारियों ने रोष प्रकट किया। बाद में कुछ लोगों ने गेदर से इस्तीफा देने की मांग करते हुए नारेबाजी की। गेदर के समर्थकों द्वारा इसका विरोध करने पर विवाद की स्थिति बन गई। जिसके बाद डूंगरराम गेदर नाराज हो कर चले गए।

प्रशासन ठप करने और हाइवे जाम की घोषणा

आंदोलन की आगामी रणनीति की घोषणा करते हुए व्यापारी नेताओं ने कहा मंगलवार को बाजार खुला रखकर प्रशासन ठप्प किया जाएगा, बुधवार को मानकसर चौराहे पर धरना लगाकर प्रदर्शन किया जाएगा।

धरना और विरोध प्रदर्शन में यह भी रहे शामिल

प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के विधानसभा कोऑर्डिनेटर राधेश्याम उपाध्याय, पूर्व पार्षद परमजीत सिंह बेदी, कामरेड लक्ष्मण शर्मा, कामरेड सखी मोहम्मद, कामरेड मदन ओझा, सरपंच विजय सिंह ताखर, पूर्व पार्षद ज्योति माई, प्रमोद ज्याणी, राजेश भाटी, बलराम को कुकड़वाल, नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम कुरेशी, पार्षद जगदीश मेघवाल, पार्षद शंकर नायक, पार्षद सुनील उर्फ बबलू सैनी, पुजारी भवरलाल दाधीच, आम आदमी पार्टी के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पृथ्वीराज जाखड़, महिंद्र बैद, गौरव बलाना, किशनलाल स्वामी, योगेश स्वामी, रजनी मोदी, हरिप्रसाद शर्मा सहित ने विचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.