सूरतगढ़। भाजपा के युवा नेता और पंचायत समिति डायरेक्टर इंजीनियर राहुल लेघा 11 सितंबर को सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन करेंगे। इस सम्मान समारोह में बीकानेर संभाग के पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिवारों और उनकी वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के लिए युवा नेता पिछले दो माह से ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से इस सम्मेलन में शामिल होने की अपील कर रहे हैं। लेघा ने हाल ही में सूरतगढ़ शहर में अपना प्रचार शुरू किया है। लेघा की और से समारोह के प्रचार के लिए एक अनूठा तरीका अपनाया गया है जों चर्चा का विषय बना हुआ है। राहुल लेघा द्वारा कार्यक्रम के प्रचार के लिए शहर के ह्रदय स्थल महाराणा प्रताप चौक के नजदीक एक विशाल गुब्बारा हवा में छोड़ा गया है। इस गुब्बारे पर लेघा की तस्वीर नाम और भाजपा का चुनाव निशान कमल अंकित है। यह गुब्बारा पिछले दो दिन से लगातार शहर में लोगों के लिए कौैतुहल का विषय बना हुआ हैं।
कार्यक्रम में हजारों की भीड़ जुटने का किया जा रहा दावा
नई धान मंडी परिसर में आयोजित होने वाले समारोह के कई महीनों में अभूतपूर्व होने का दावा किया जा रहा है। सम्मेलन में सूरतगढ़ में अब तक के किसी भी राजनितिक आयोजन से ज्यादा भीड़ जुटने की बात कही जा रही है। कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए जहां एयर बैलून जैसे अनुठे तरीकों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं कार्यक्रम से आमजन ख़ासकर युवाओं को जोड़ने के लिए पंजाबी गायक भुल्लर को बुलाया गया है। इसके कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री डॉ पुष्कर सिंह धामी सहित कई बड़े नेताओं के पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
समारोह के राजनीतिक मायने
अब जब विधानसभा चुनाव बेहद नजदीक है ऐसे में इस सम्मेलन के कई राजनीतिक मायने भी हैं। कहीं ना कहीं सैनिक सम्मान समारोह को युवा राहुल लेघा के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इंजीनियर राहुल लेघा पार्टी के बड़े नेताओं के समक्ष ताकत का प्रदर्शन कर अपनी टिकट की मज़बूत दावेदारी पेश करना चाहते है। यदि दावे के अनुसार केंद्रीय रक्षा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित भाजपा के बड़े नेता सैनिक सम्मान सम्मेलन में पहुंचते हैं और कार्यक्रम में अच्छी भीड़ जुटती है तो टिकट को लेकर राहुल लेघा की दावेदारी स्वत मजबूत हो जाएगी।
परिवार की राजनितिक विरासत संभालने को तैयार राहुल
राहुल लेघा वर्तमान में पंचायत समिति के डायरेक्टर हैं उनके दादा चंदराम लेघा पंचायत समिति सूरतगढ़ के प्रधान रह चुके इंजीनियर राहुल लेघा के चाचा राजेंद्र लेघा श्रीविजयनगर नगर पालिका के अध्यक्ष है। इसलिए राहुल लेघा को राजनीति अपने परिवार से विरासत में मिली है। वहीं चुनाव लेघा प्रचार के लिहाज से भाजपा के अन्य सभी टिकट के दावेदारों से आगे नजर आ रहे हैं और उनका आत्मविश्वास उनके प्रचार से झलकता है और वह टिकट के प्रति पूरी तरह आश्वस्त दिखाई देते हैं। फिर भी सैनिक सम्मान समारोह के जरिए यह युवा नेता अपनी मजबूत दावेदारी का संदेश देना चाहता है।
प्रचार के अनुठे तरीकों से चर्चा में राहुल लेघा
राहुल लेघा पिछले कई महिनों से रोड़ मैप बनाकर सुनियोजित तरीके से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है। लेघा ने सबसे पहले सूरतगढ़ विधानसभा के ग्रामिण क्षेत्र को कवर करने बाद अब शहरी क्षेत्र में भी प्रचार अभियान तेज़ कर दिया है। सैनिक सम्मान समारोह के प्रचार के लिए एयर बैलून के अनुठा तरीके से लेघा ने अपनी मजबूत दावेदारी का इशारा कर दिया है।
वैसे पार्टी के टिकट दूसरे दावेदार जहां अभी भी आलाकमान के इशारे का इंतजार कर रहे हैं। वहीं राहुल लेघा जिस प्रकार से धुआंधार प्रचार प्रसार कर रहे हैं वह कहीं न कहीं इस बात का इशारा भी कर रहा है कि लेघा टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। बहरहाल भाजपा की टिकट का सेहरा किसके सर बंधता है यह तो आने वाला वक्त तय करेगा। फिलहाल तो प्रचार के मामले राहुल लेघा टिकट के दूसरे दावेदारों से आगे निकलते दिख रहै है।
–राजेन्द्र पटावरी, उपाध्यक्ष-प्रैस क्लब, सूरतगढ़।