लूट की योजना का भंडाफोड़, एक बदमाश काबू,पिस्तौल व डकैती के औजार बरामद

CRIME

सब इंस्पेक्टर ताराचंद गोदारा के नेतृत्व में कारवाई

सूरतगढ़। सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान लूट की योजना बनाते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस नें गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। जबकि चार अन्य बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया बदमाश अलावड़ा निवासी असलम खां पुत्र ईदू खां थाना रामगढ़ जिला अलवर का रहने वाला है। पुलिस नें आरोपी से एक अवैध देशी पिस्टल मय कारतूस व डकैती करने के औजार पाँच लोहे की सब्बल, एक लोहे का घन (हथोङा), एक लोहे की चौकुंटी सब्बल, एक स्प्रे पेन्ट का केन, चार लोहे के पाने, दो लोहे के पेचकस, दो लोहे की कैंचियाँ, दो बाजू टेटू कवर, दो जोङी दस्ताने जब्त किये हैं। इसके अलावा पुलिस नें एक चोरी की इक्को वैन (नम्बर HR 55AB 2996) भी जब्त की है।

कार्रवाई के दौरान चार बदमाश भागने में हुए कामयाब 

सिटी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक के  आदेशानुसार चोरी व लूट करने वाले मुलजिमों की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत बुधवार रात्रि को एसआई ताराचन्द, हैड कांस्टेबल जयपालसिंह, दुर्गादत्त और कांस्टेबल  पालाराम के साथ बङोपल रोड पर सूर्यनगर के पास नकाबन्दी कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से एक ECCO VAN नम्बर HR 55AB 2996 के सूर्यनगर कॉलोनी से थोङा आगे बङोपल रोङ से किशनपुरा रोही की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर खडे होने की सूचना मिली। मुखबिर के अनुसार ECCO VAN में 5-6 बदमाशो कोई वारदात करने की फिराक में हैं।

जिसके बाद पुलिस टीम नें घेराबंदी कर ECCO VAN में बैठे बदमाशों को रोकना चाहा तो इको वेन गाडी में बैठे बदमाश गाङी से निकलकर सरसों के खेतों की तरफ भागे गये। पुलिस टीम नें पीछा कर एक बदमाश असलम खां पुत्र इदु खां गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी चार बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गये। पुलिस नें आरोपी से 315 बोर पिस्तौल सहित डकैती करने के औजार व वैन जब्त कर ली।

पूछताछ में डकैती की योजना का किया खुलासा

 पुलिस पूछताछ में असलम ने बताया कि वह और  इकबाल पुत्र श्री नूरद्दीन जाति मेव मुसलमान उम्र 28 वर्ष निवासी अलावङा, पुलिस थाना रामगढ जिला अलवर, बिरजु मेव, सोनू रायसिख पुत्र चरणजीतसिंह उर्फ़ चन्नी जाति रायसिख, उम्र 30 वर्ष निवासी सूरतगढ हाल तिजारा अलवर, जावीर पुत्र श्री नाजूखां जाति मेव उम्र 30 वर्ष, निवासी गांव भादस पुलिस थाना नगीना जिला नूंह (हरियाणा) गैंग बनाकर अलवर से गंगानगर में लूटपाट व एटीएम तोङने के लिये आये थे।

असलम के अनुसार उन्होंने गंगानगर में रात्रि के समय में एक इको वेन चोरी की और सूरतगढ आ गये थे। असलम के मुताबिक पकड़े जाने के समय वे लूटपाट व एटीएम तोड़ने की योजना बना रहे थे। असलम ने दौराने पूछताछ पर बताया कि सोनू रायसिख (जो पहले सूरतगढ में रहता था) उनको अलवर से गंगानगर चोरी व लूटपाट करने के लिये लेकर आया था। पुलिस के अनुसार असलम व इकबाल खां के खिलाफ चोरी, डकैती व अवैध हथियार रखने के मुकदमा दर्ज है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.