
मील परिवार ने अफवाहों को दिया विराम, हनुमान मील ही लड़ेंगे चुनाव
पूर्व विधायक गंगाजल मील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया साफ

सूरतगढ़। सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से आगामी विधानसभा चुनाव में मील परिवार से दावेदारी की पिक्चर साफ़ हो गई है। अब हनुमान मील ही मील परिवार की तरफ से कांग्रेस की टिकट के उम्मीदवार होंगे।
मील परिवार से टिकट की दावेदारी को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चाओं का दौर गर्म था। आमजन में मील परिवार के सदस्यों में टिकट की दावेदारी को लेकर अलग-अलग कयास भी लगाए जा रहे थे। पूर्व विधायक गंगाजल मील की सक्रियता को देखते हुए कुछ लोगों का मानना था कि शायद इस बार गंगाजल मील खुद या फिर उनके पुत्र महेंद्र मील को आगे करेंगे या कुछ इससे भी आगे बढ़कर महिंद्र मील के पुत्र की उम्मीदवारी का अंदाजा लगा रहे थे। इसके अलावा ओबीसी आरक्षण को लेकर इलाके में पूर्व विधायक के भाई और राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील द्वारा रैली करने के बाद उनकी भी उम्मीदवारी की अफवाहे चल पड़ी थी।

लेकिन बुधवार को पूर्व विधायक गंगाजल मील के अपने निवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मामले का पटाक्षेप हो गया। मीडिया द्वारा मील परिवार में टिकट की दावेदारी के सवाल पर पूर्व विधायक गंगाजल मील ने साफ कर दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भतीजे हनुमान मील ही परिवार की तरफ से टिकट के उम्मीदवार होंगे।
हालांकि हनुमान मील लगातार इलाके में सक्रिय रहे हैं लेकिन इसके बावजूद चाचा भतीजे के बीच संबंध अच्छे नहीं होने की अफवाहें चल रही थी, जिसके चलते टिकट की उनकी दावेदारी को लेकर संशय बना हुआ था। पूर्व विधायक गंगाजल मील द्वारा भतीजे हनुमान मील की दावेदारी की घोषणा कर यह साफ कर दिया है कि मील परिवार के सदस्यों में दावेदारी को लेकर चल रही अफवाहों में कोई दम नहीं है। साथ ही यह भी साफ हो गया कि मील परिवार एक है और परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद की खबरें कपोल कल्पना से ज्यादा कुछ नहीं थी।
गौरतलब है कि पिछले चुनावों में पूर्व विधायक गंगाजल मील के स्थान पर हनुमान मील को पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ाया गया था। त्रिकोणीय संघर्ष के चलते हनुमान मील को हार का सामना करना पड़ा था। फिर भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 58000 से ज्यादा वोट हासिल किये और दूसरे स्थान पर रहे। परन्तु आगामी चुनावों में आमने सामने का मुकाबला होना तय है ऐसे में कांग्रेस के टिकट पर हनुमान मील कड़ी चुनौती पेश करेंगे इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता।