धरने में मौजूद रहे पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता
सूरतगढ़ । भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में बिजली की कटौती , बिजली के बढ़े हुए रेट, सिंचाई और पेयजल की मांगों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी जी के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय पर धरना लगाया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच वर्षों में कुछ किया नहीं और अब चुनाव नजदीक आते देखकर महिलाओं को मोबाइल फोन का लालच देने काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की महिलाओं के साथ पांच वर्ष तक अपमान करने वाली गहलोत सरकार के राज में देश में महिला उत्पीडन और दलित उत्पीडन के सबसे ज्यादा मामले सामने आये। किसानों को ऋण माफी के झूठे वादे करने वाले गहलोत किसानों को बिजली और पानी तो समय पर नहीं दे पा रहे हैं । इस अवसर संभाग प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने कहा कि देश यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व देश विकास की ओर अग्रसर है, रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जा रहा है, चंद्रयान 3 की बधाई देते हुए कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।
वहीं जिला अध्यक्ष सरदार शरनपालसिंह मान ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता और विफलताओं से किसान बेहाल है पिछले काफी समय से गंगनहर और आईजीएनपी नहर में पानी वितरण सही नहीं हो रहा है ।
उधर विधायक रामप्रताप कासनिया ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा में गहलोत सरकार को चेतावनी दी थी कि समय पर शहरी क्षेत्रों में,ग्रामीण क्षेत्रों में और किसान को सिंचाई पानी नहीं दिया तो इस सरकार का अंत निश्चित है। विधायक ने कहा कि इस सरकार के 60 दिन बाकी है जनता जल्दी ही इसे विदा करेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नागपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी सरकार को बचाने के लिए 4 साल तक विधायकों को लेकर होटलों में घूमते रहे और केंद्र सरकार की नीतियों को सही ढंग से लागू नहीं किया। उन्होंने बिजली और पानी के प्रबंधन में सरकार को पूरी तरह से फेल बताया।
सभा में ये नेता भी रहे मौजूद
इस अवसर पूर्व विधायक अशोक नागपाल, भाजपा प्रदेश मंत्री और अनुपगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष प्रियंका बेलांण, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश मिश्रा, महामंत्री लालचंद शर्मा , विधानसभा संयोजक पवन ओझा, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष विजय गोयल, जयप्रकाश सरावगी,पूर्व पालिकाध्यक्ष काजल छाबड़ा ओझा,राजियासर मंडल अध्यक्ष पेपसिंह राठौड़, ढांबा मंडल अध्यक्ष कालुराम कड़ेला, सुभाष गुप्ता, एडवोकेट बलदेव विश्नोई,एडवोकेट आनंद शर्मा, पंचायत समिति सदस्य रामकुमार कस्वां, सरपंच रामकुमार गौदारा, पूर्व सरपंच फतेहसिंह, विकास शेखावत, हनुमान प्रसाद विश्नोई, सरपंच रूपाराम,बीरमाना मंडल महामंत्री बजरंग स्वामी किसान , पूर्व उप प्रधान संतराम भांभू,अशोक आसेरी, रजनी मोदी, विनोद सारस्वत,युवा मोर्चा अध्यक्ष मंयक वशिष्ठ, युवा मोर्चा महामंत्री युधिष्ठिर, गोपाल लेघा,पार्षद राजीव चौहान ,पार्षद हरीश दाधीच, पार्षद ओमप्रकाश अठवाल, पार्षद बिरमा तावनियां , पार्षद संतोष गिरी , पार्षद भागीरथ नायक,पूर्व पार्षद राजेंद्र ताखर, सत्यनारायण छिम्पा,जगजीत सिंह बराड़, हंसराज स्वामी, गुरजंट सिंह, गोविंद नायक, ओबीसी मोर्चा महामंत्री सुरेश सुथार, प्रेम प्रकाश वर्मा, नंदकिशोर विश्वकर्मा, विक्रम सिंह खीची विष्णु तरड़, रवि डाबी दुलीचंद सारण, पन्नाराम नायक, श्रीमती प्रमिला भाटी, श्रीमती जोगेन्दर देवी, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया।