3 हजार की लाइट 14 हज़ार में खरीदी,18.8 लाख की लगाई चपत, घिरे चेयरमैन ओम कालवा

CURRUPTION

सूरतगढ़। सूरतगढ़ नगरपालिका के चेयरमैन मास्टर ओमप्रकाश कालवा सीवरेज घोटाले को लेकर लगातार विवादों में है। चेयरमैन की कुर्सी को बचाने के लिए मास्टरजी नें भले ही भाजपा में शामिल होने से गुरेज नहीं किया। लेकिन बावजूद इसके मास्टरजी की मुश्किलें कम होती नहीं दिखाई दे रही। मास्टरजी के पिछले कारनामों की एक के बाद एक बाहर आने वाली फाइलें आने वाले दिनों में मास्टरजी की नींद उड़ा सकती है।

सीवरेज मामले में जांच एजेंसियों ने जहां मास्टरजी के गले को नापना शुरू कर दिया है तो वहीं पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल एलइडी स्ट्रीट लाइट खरीद के मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक नया मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने चेयरमैन कालवा पर 18.80 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। उपखंड अधिकारी को दी शिकायत में पूर्व चेयरमैन नें तीन से चार हज़ार  कीमत वाली स्ट्रीट लाइट 13999 रुपए प्रति लाइट खरीदने का आरोप लगाया है।

चेयरमैन ओम कालवा पर मामला दर्ज करने की मांग

पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल ने एसडीएम संदीप कुमार को लिखे पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि नगरपालिका द्वारा जुलाई माह में कुल 175 इनवर्टर बेस्ड (30 वॉट) स्ट्रीट लाइट खरीदी गई। पूर्व चेयरमैन का कहना है कि खरीदी गई स्ट्रीट लाइट अनब्रांडेड जाने की देशी स्ट्रीट लाइट थी जिनकी बाजार में कीमत 3 से चार हजार रुपए ही है। लेकिन चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा द्वारा उक्त स्ट्रीट लाइट 13999 प्रति स्ट्रीट लाइट के दर से खरीदी गई। पूर्व चेयरमैन के अनुसार इस प्रकार नगरपालिका ने ठेकेदार फर्म को 2449825 रुपए का भुगतान कर पालिका को करीब 18.8 लाख रूपये की चपत लगा दी।

नगरपालिका द्वारा खरीदी गई स्ट्रीट लाइट का बिल

भ्रष्टाचार उजागर होने के डर से स्ट्रीट लाइट को कबाड़ में बदलने का आरोप

पूर्व चेयरमैन ने स्ट्रीट लाइट खरीदने भ्रष्टाचार के साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा भ्रष्टाचार उजागर होने के डर से इन लाइटों को शहर में लगाने से बच रहे है। पूर्व चेयरमैन के अनुसार यह सभी स्ट्रीट लाइट नगरपालिका के फायर ब्रिगेड कार्यालय में स्थित स्टोर में डंप कर रखी है। इसके अलावा पूर्व चेयरमैन ने आरोप लगाया कि इस मामले को दबाए रखने के लिये सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत पत्रावली भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा नहीं दी जा रही है।

भ्रष्टाचार की जांच कर मामला दर्ज करने की उठाई मांग 

पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल ने एसडीएम से नगरपालिका कार्यालय से प्रकरण की पत्रावली और एलईडी लाइट को ज़ब्त करते हुए जांच की मांग की है। साथ ही पूर्व चेयरमैन नें जाँच कर चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।

चेयरमैन कालवा और भाजपा की बढ़ती मुसीबतें

सीवरेज घोटाले से गिरे चेयरमैन ओमप्रकाश कालवा आने वाले दिनों में बढ़ती दिख रही हैं। जिस प्रकार से मास्टरजी के विरुद्ध शिकायतें बाहर आ रही है उससे लगता तो यही है कि आने वाले दिन मास्टरजी के साथ-साथ भाजपा के लिए भी मुश्किलों से भरे हो सकते हैं। क्योंकि भ्रष्टाचार के आरोपों की आंच भाजपा तक भी पहुंचेगी इसमें शायद ही किसी को संदेह हो।

पूर्व चेयरमैन बनवारीलाल मेघवाल द्वारा की गई शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.