रक्तदान के बहाने शक्ति प्रदर्शन : राहुल लेघा ने ठोकी ताल

EVENTS POLIITICS

शिविर में रिकॉर्ड 1331 यूनिट रक्तदान

शिविर में रक्तदान करते समर्थक

सूरतगढ़। सुरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट के दावेदारों में एक नाम की चर्चा पिछले पंचायत समिति चुनाव के बाद लगातार चल रही थी। वो है पंचायत समिति सदस्य और युवा भाजपा नेता राहुल लेघा। 23 फ़रवरी यानि कि गुरुवार को अपने जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर के बहाने भीड़ जुटाकर इस युवा नेता ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर मोहर लगा दी है। बिश्नोई मंदिर धर्मशाला में आयोजित इस रक्तदान शिविर में भारी संख्या में युवाओं और नागरिकों की भीड़ उमड़ी। शिविर में रिकॉर्ड 1331 युनिट रक्त संग्रह शिविर की सफलता को बयान करता है। शिविर में जयपुर से आई संतोकबा दुलर्भ जी अस्पताल से टीम ने रक्त संग्रह किया।

शिविर में रक्तदान के लिए उमड़ी भीड़

रक्तदाताओं को हेलमेट देकर किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

रक्तदान शिविर में नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। रक्तदान के साथ सड़क सुरक्षा की मुहीम के रूप में हेलमेट पाकर रक्तदाता भी खुश दिखे। शिविर में रक्तदाताओं के लिए विशेष अल्पाहार और दुध की व्यवस्था आयोजनकर्त्ताओं की ओर से की गई थी‌। शिविर मे अतिथियों और आमजन के मंनोरंजन के लिए आए राजस्थानी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक रहे मौजूद

रक्तदान शिविर में श्रीगंगानगर भाजपा जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ , पंचायत समिति के पूर्व प्रधान चंदुराम लेघा ,श्रीविजयनगर नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र लेघा सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्त्ता मौजुद थे।

रक्तदान में उमड़ी भीड़ की चर्चा

युवा नेता राहुल‌ लेघा के जन्मदिवस पर हुए इस आयोजन में उमड़ी भीड़ की राजनितिक गलियारों में चर्चा रही। शिविर में बड़े स्तर पर रक्तदान और रक्तदान के लिए बड़ी संख्या में उमड़े लोगों से चुनावी वर्ष में सुरतगढ़ की राजनिती को गरमा दिया है। वहीं राहुल लेघा की मज़बूत दावेदारी को लेकर संशय को समाप्त कर दिया है।

राहुल लेघा ने रक्तदाताओं का जताया आभार

युवा‌ नेता राहुल लेघा ने भव्य आयोजन के लिए समर्थकों और बड़ी संख्या में रक्तदान के लिए रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया‌। लेघा ने समर्थकों के इस प्यार और मोहब्बत को अपनी ताकत बताया और सेवा के लिए हर संभव और हर समय उपस्थित रहने का वादा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.