







बीकानेर। बीकानेर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल नें अपनी सतर्कता से एक बार फिर से पाक की नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है। सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन की खैप गिराने की सूचना पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाक ड्रोन पर जमकर फायरिंग की और दो तस्करों को दबोच लिया है। सुरक्षा बलों के जवानों ने तस्करों के कब्जे से 2 किलो 600 ग्राम हेरोइन बरामद की है जिसकी कीमत ₹12 करोड़ आंकी गई है। वहीं इसके साथ ही पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए मामले में लिप्त अन्य दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। ऐसे में बीएसएफ व पुलिस के द्वारा अब तक चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने मामले में जानकारी देते हुए बताया की बीएसएफ के जवानों की सतर्कता की वजह से पाक की ये हरकत नाकाम हुई हैं। डीआईजी ने बताया कि बीएसएफ इंटेलिजेंस का इनपुट था कि इस तरह का प्रयास हो सकता है जिसके बाद बीएसएफ की टीम अलर्ट थी जिसके चलते हेरोइन और तस्कर पकड़े गए । उन्होंने बताया कि आसपास अभी और सर्च किया जा रहा है, बीएसएफ पुलिस और NCB के साथ मिलकर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।