
निशुल्क चिकित्सा शिविर 11 दिसंबर को, मानव सेवा समिति ने किया पोस्टर विमोचन

सूरतगढ़। मानव सेवा समिति द्वारा बहुउद्देशीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन 11 दिसंबर को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित किया जायेगा। शिविर संबंधी जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिये एक पोस्टर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर संरक्षक ललित सिडाना, पूर्व विधायक अशोक नागपाल,मनोहर लाल कवातडा,परसराम भाटिया, परमजीत सिंह बेदी, पूरण चंद कवातडा, सहप्रकल्प प्रमुख डॉ जितेंद्र सिंह राठौड़, विनोद जाखड़, अजय जैन भूपेंद्र प्रजापत, डॉक्टर संजौली सोनी, दीपक कुमार,, श्रीमती शशि मूंदड़ा, डॉ दीपक वर्मा एवं कोषाध्यक्ष शिवम मुंजाल उपस्थित रहे।
मानव सेवा चिकित्सा समिति के प्रकल्प प्रमुख डॉ गौरव बलाना ने बताया कि स्थानीय निजी और सरकारी चिकित्सकों के साथ साथ बीकानेर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राम गोपाल कुमावत, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर कपिल मोहता, यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर रामनरेश डागा भी शिविर में अपनी सेवाएं देंगे। समिति के अध्यक्ष अशोक मखीजा ने सभी का स्वागत किया संस्थापक देवचन्द दैया ने आभार व्यक्त किया ।