
सूरतगढ। रामनवमी शोभायात्रा समिति के कार्यालय का उद्घाटन पुरानी धान मंडी में रविवार को 12:15 बजे विधिवत रूप से किया गया । इस अवसर पर भगवान श्रीराम व नौ ग्रह के देवताओं की पूजा अर्चना मंत्रोच्चार के साथ करवाई गई । प्रेम सिंह राठौड़, अशोक आसेरी विहिप के सुरेश शर्मा,अमित कडवासरा, विनोद सारस्वत पार्षद सुनील सैनी ने पूजा अर्चना कर भगवान श्रीराम की आरती की । समिति के प्रेम सिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी कार्यक्रम में रामनवमी शोभा यात्रा बिश्नोई मंदिर से दोपहर 3 :00 बजे 9 अप्रैल को निकाली जाएगी। उन्होंने समिति की रामनवमी की तैयारीयों को लेकर आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में भगवा ध्वज लगाए जाएंगे और भगवान श्रीराम की भव्य झांकियां निकाली जाएगी।
ये रहे कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम में बालाजी रामलीला समिति के अध्यक्ष कालू बिश्नोई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मारवाड़ी युवा मंच मानव सेवा समिति अध्यक्ष यार अनमुल्ले समिति व समिति के पवन छाबड़ा, श्याम अरोड़ा,प्रदीप चौहान ,हरीश दाधीच, योगेश स्वामी ,अरुण जैन ,शक्ति सिंह भाटी, सुरेश सुथार, गोविंद नायक, नरेंद्र शर्मा, विधायक रामप्रताप कासनिया, नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू ,पूर्व विधायक अशोक नागपाल,पूर्व पालिकाध्यक्ष आरती शर्मा, नरेंद्र घिंटाला, सुभाष जी गुप्ता, भाजपा डायरेक्टर पैप सिंह राठौड़, नगरअध्यक्ष सुरेश मिश्रा, शरणपाल मान, खुशाल सिंह राठौड़, देवचंद दैया, अमित कड़वासरा, जयप्रकाश सरावगी,राकेश बिश्नोई,रतनलाल चोपड़ा, लक्ष्मी नारायण मूंदड़ा, किशन स्वामी, मोहन पूनिया, महेंद्र नागर, संजय कामरा, नवनीत मुंजाल ,अशोक वशिष्ठ, पंकज सैनी, गौतम सिखवाल,जुबिन नारंग, नरेंद्र शर्मा, स्वामी विश्व हिन्दू धर्म प्रसार जिला अध्यक्ष अमित कपूर, राघव गुप्ता, संजय छाबड़ा, अमरपाल स्वामी, भारत- जाटोलिया, अभिमन्यु नायक, राजन वर्मा आदि मौजूद रहे। भगवान श्री राम की आरती की और आए हुए राम भक्तों ने अपनी अपनी सेवाएँ भी लिखवाई सभी ने एक स्वर में भगवान श्रीराम के जयघोष लगाए