अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उदयपुर। उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। घटना के अनुसार 2 बदमाशों ने पुलिस चौकी से महज 250 मीटर दूर एक महिला से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नही गैंगरेप के बाद पीड़िता बदमाशों के चंगुल से निकलकर बिना साड़ी के सड़क पर दौड़ते हुए पुलिस चौकी पर पहुंची। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस भी पीड़िता के बताए घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
घटना के समय पीहर जा रही थी पीड़िता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम को महिला अपने ससुराल से पीहर जा रही थी। कच्चे रास्ते पर पैदल जाने के दौरान एक बाइक पर 3 युवक आए। इसमें दो युवक वहीं उतर गए और 1 बाइक लेकर चला गया। इसके बाद दोनो युवकों ने महिला से बात करने की कोशिश की। जब महिला ने दोनों युवकों से बात नहीं की तो दोनों आरोपीयों में महिला पकड़ लिया और खींचते हुए पास के एक खेत में ले गए। जहां दोनों युवको ने महिला के साथ बारी बारी से रेप किया। इस दौरान महिला चीखती चिल्लाती रही, मगर आरोपियों ने उसके मुंह को हाथों से दबाए रखा। घटना के बाद महिला आरोपियों के चंगुल से निकलकर भागती हुई बिना साड़ी के ही पुलिस चौकी पहुंची।
मौके से मिली साड़ी ओर घड़ी
महिला की सूचना के पर पुलिस तत्काल मोके पर पहुंची लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए।पुलिस को घटनास्थल से महिला की साड़ी ओर एक घड़ी मिली जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। बाद में महिला के पति और पिता भी चौकी पहुंचे। महिला की रिपोर्ट पर फिलहाल पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है और पीड़िता का उदयपुर में मेडिकल करवाया है।