
‘मन की बात’ कार्यक्रम आयोजित, शहर के हालातों को लेकर दिखा आक्रोश, आंदोलन पर हुआ विचार

सूरतगढ़ (20 नवंबर) | राष्ट्रवादी विचारधारा के कार्यकर्ताओं को एकजुट करके जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष का बिगुल बजाने के लिए आज “मन की बात (घर बीती हताई)” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
व्यापार मंडल भवन में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न पार्टियों व संगठनों से जुड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम के संयोजक नरेन्द्र घिंटाला ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना संबंधी समस्याओं का समाधान कराने, यूरिया डीएपी खाद का सुचारू वितरण करने, कृषि कनेक्शन पर 6 घंटे सुचारू बिजली आपूर्ति करने और बकाया कनेक्शन जारी करने, राजियासर स्टेशन पर राजकीय महाविद्यालय खोलने, पानी-बिजली की समस्याओं के जल्द निस्तारण हेतु, नशाखोरी पर अंकुश लगाने, नगरपालिका के भ्रष्टाचार और गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई के विरोध सहित इलाके की समस्याओं के लिए सभी को एकजुट होकर आर-पार की लंबी लड़ाई लड़ने पर चर्चा हुई।
बैठक में वक्ताओं ने वर्तमान में सत्ताधारी और विपक्ष में बैठे नेताओं की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। शहर में अराजकता जैसा माहौल होने के बावजूद प्रमुख नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किये गये।
इस अवसर पर भाजपा नेता व कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र घिंटाला,वरिष्ठ पत्रकार करणीदान सिंह राजपूत और मनोज स्वामी, मोहन पूनिया, लीलाधर फ़ौजी सहित अनेक लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सूरतगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ नागरिकगण एवं राष्ट्रवादी विचारधारा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नोट :- खबर पॉलिटिक्स से जुड़ने के लिए बैल आइकन को दबाए या फिर फॉलो अस ऑन व्हाट्सएप बटन पर क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।