12 सूत्री ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

सुरतगढ़। शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा का एक शिष्टमंडल शनिवार को जिला कलेक्टर रूक्मणी रियार से मिला। नवनिर्वाचित जिला कलेक्टर यहां सूरतगढ़ पंचायत समिति का निरीक्षण करने पहुंची थी। नगरमंडल महामंत्री लालचंद शर्मा के नेतृत्व में भाजपा शिष्टमंडल ने कलेक्टर को शहर की समस्याएं बताई और उनके निराकरण की मांग की। इस मौके पर भाजपा नगरमंडल की ओर से कलेक्टर को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।

ज्ञापन में उठाया सीवरेज,सड़क व हेल्थकेयर सेंटर का मुददा
ज्ञापन में शहर में टूटी हुई सड़कों को बनाने, सीवरेज के टूटे हुए मैन हॉल व सड़क से ऊपर उठे हुए सौंपते हुए मैन हॉल को सही करवाने, शहर में भूमाफियों द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को रोकने, करोड़ो की राशि खर्च कर बनाये गए हैल्थ केअर सेंटर को शुरू करवाने, ट्रॉमा सेंटर में आवश्यक व्यवस्थाएं करवाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करने, स्टेडियम ग्राउंड की बिगड़ी हालत सुधारने के साथ साथ शहर में कोचिंग संस्साथानों की आड़ में चल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की गई। जिला कलेक्टर में सभी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
शिष्ट मंडल में ये रहे शामिल
भाजपा नगरमंडल महामंत्री के अलावा भाजपा नेता पार्षद हरिप्रसाद शर्मा, पार्षद, हंसराज स्वामी, पार्षदप्रतिनिधि श्री सत्यनारायण तावणियां, गोविन्द नायक , युवा मोर्चा जिला महामंत्री विनोद कुमार, किशन स्वामी, योगेश स्वामी के साथ कई अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
पार्षद हरीश दाधीच ने की प्राचीन ढाब के सौन्दर्यकरण की मांग

वार्ड 39 से पार्षद हरीश दाधीच ने जिला कलेक्टर रुक्मणि रियार को प्राचीन ढाब का सौंदर्यकरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्षद ने आरोप लगाया कि नगरपालिका द्वारा प्राचीन ढाब में मलबा और कचरा डालकर भरा जा रहा है जो कि गैरकानूनी है। उन्होंने यह आरोप लगाया कि यह सब ढाब भूमि पर कब्जा करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने ढाब के चारों ओर चारदीवार कर तालाब में भरे गंदे पानी की निकासी करवाने की मांग की।