
सूरतगढ़ । भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित फिल्म *‘‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’’* की शूटिंग के सिलसिले में बालीवुड अभिनेता संजय दत सहित अन्य कलाकार नाल एयर पोर्ट पर पहुंचे। फिल्म की शूटिंग सूरतगढ़ टिब्बा क्षेत्र और बीकानेर के रेतीले धोरेां के बीच सैन्य क्षेत्रों में होगी। प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग 17 से शुरु हो गई है, जोकि 29 फरवरी तक चलेगी। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधइया ने किया है और अभिनेता अजय देवगन वायु सेना के स्क्वॉर्डन लीडर के किरदार में इसमें नजर आएंगे। पहली बार अजय देवगन वायु सेना के अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन के किरदार का नाम विजय कर्णिक होगा। फिल्म इसी साल अगस्त में 14 तारीख को रिलीज होने वाली है। फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान के लौंगेवाला के युद्ध पर आधारित है। कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था। युद्व के दृश्यों का फिल्मांकन करने के लिए बीकानेर – श्रीगंगानगर जिलों से लगती महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में एक अस्थाई इंदिरा गांधी कैनाल बनाई गई है, जिस पर भारत-पाक का युद्ध के कई दृश्य फिल्माए जाएंगे।फिल्म में बाहुबली फेम राना दग्गुबटी, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही व पंजाबी सिंगर ऐमी विर्क भी नजर आएंगे। वहीं फिल्म के अंतिम दृश्यों की शूटिंग भुज, गुजरात में होगी।
नाल पहुचंने पर किया संजय दत्त का स्वागत
फिल्म अभिनेता संजय दत्त के नाल सिविल एयरपोर्ट पर चार्टर प्लने से पहुंचें और यहां पर सिविल एयरपोर्ट के निदेशक राधेश्याम मीणा, टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव, इंजीनियर नरेंद्र चोधरी ने उनकी अगवानी की।