प्रशासन शहरों के संग अभियान में बांटे पट्टे

EVENTS HOME

अभियान के प्रथम चरण का हुआ समापन

सूरतगढ़। प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत राज्य सरकार की मंशा अनुसार जनहित के कार्यों हेतु वार्ड संख्या 42, 43, 44 व 45 ‘‘नगरपालिका सूरतगढ़’’ में शिविर का आयोजन किया गया। अधिशाषी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गोदारा के अनुसार शिविर में कृषि भूमि नियमन के अन्तर्गत 7 आवेदन प्राप्त हुए, 69ए के अन्तर्गत 6 आवेदन प्राप्त कर 2 पट्टे जारी किये गये, नाम हस्तान्तरण के 5 प्रकरण निस्तारित कर नामान्तरण प्रपत्र जारी किए गए, बकाया लीज व एकमुश्त लीज के 3 आवेदन प्राप्त कर लीज राशि जमा की गई। इसके अतिरिक्त 16 आवेदन जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र के प्राप्त कर मौके पर ही निस्तारित किए गए। शिविर में कुल राशि 107220/- रूपये की आय प्राप्त हुई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज प्रथम चरण का समापन किया गया। आगामी शिविरों के संबंध में राज्य सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के उपरान्त ‘शिविर कार्यक्रम’ जारी कर दिया जावेगा।

शिविर में नगरपालिका सहित विभिन्न विभागों के नुमाइंदे रहे मौजूद

शिविर में मा० ओमप्रकाश कालवा अध्यक्ष, श्री शैलेन्द्र कुमार गोदारा अधिशाषी अधिकारी, श्री सुशील कुमार सिहाग सहायक अभियन्ता (शिविर प्रभारी), श्री मोहनलाल कनिष्ठ अभियन्ता, श्री सुनील कुमार कनिष्ठ लेखाकार, श्री सुनील बिष्ट वरिष्ठ प्रारूपकार, श्री प्रेम प्रकाश अरोड़ा सहायक प्रशासनिक अधिकारी, श्री अश्वनी कुमार वरिष्ठ सहायक, श्री रामप्रकाश शर्मा कनिष्ठ सहायक, श्री विकास कुमार बिश्नोई एवं समस्त पालिका कर्मचारी, अन्य विभाग यथा जोधपुर वि०वि० निगम लिमिटेड, महिला एवं बाल विकास विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग सूरतगढ़ के अधिकृत अधिकारी/कर्मचारी व संबंधित वार्ड पार्षद श्री सुनील सैनी, श्री मुमताज अली, श्रीमती रोशनी बानो व श्री रोहिताश कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.