
दूध डेयरी पर युवती के साथ गैंगरेप, 3 जवानों सहित 5 पर आरोप

रायसिंहनगर। इलाके में एक युवती से गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवती ने 5 जनों पर गैंग रैप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज़ करवाया है । शुक्रवार रात हुई यह घटना कुम्हार बस्ती में स्थित दूध डेयरी की है। पुलिस थाने में पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि शुक्रवार देर शाम वह दूध डेयरी पर घी लेने के लिए गई थी। जहां बंद कमरे में उसके साथ 5 जनों ने दुष्कर्म किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा ने बताया है कि पूरे घटनाक्रम में पुलिस द्वारा तीन बीएसएफ जवानो सहित पांचो लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक पिता द्वारा मामला दर्ज करवाने के बाद दो जनों को पुलिस ने सुबह ही हिरासत में ले लिया था। वहीं बीएसएफ 3 जवानों की अपराध में संलिप्तता की बात सामने आने पर पुलिस द्वारा बीएसएफ अधिकारियों से पत्राचार किया गया। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा जांच के लिए तीनों जवानों को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा पीड़िता का श्रीगंगानगर में मेडिकल मुआयना करवाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीणा के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक अनु बिश्नोई थाना प्रभारी गणेश कुमार विश्नोई के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा मामले की जांच की जा रही। पुलिस द्वारा श्री गंगानगर से फॉरेंसिक टीम बुलाकर मौके से सबसे इकट्ठे किए गए हैं। इसके अलावा पीड़िता के धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी करवाए गए हैं। दूसरी ओर गैंगरेप के मामले में 3 बड़े नाम सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी मामले में मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।