
पशु विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया आयोजन

सूरतगढ (16 नवम्बर)। पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ परिसर में आत्मा योजना अथवा पशु विज्ञान केंद्र सूरतगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में किसान पशुपालक व कृषि मेले का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलैक्टर सौरभ स्वामी ने दीप प्रज्वलित कर मेले का उदधाटन किया । इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन व नाबार्ड सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई । प्रदर्शनी में कृषि व्यवसायियों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों का भी प्रदर्शन किया गया। इस मेले में बड़ी संख्या मे जिले भर से किसान और पशुपालको ने भाग लिया। पशु विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ राजकुमार बेरवाल ने बताया कि इस मेले में डेयरी फार्मिंग , बकरी पालन , सूअर पालन , मछली पालन , एजोला फार्मिंग एवं मिक्स फार्मिंग के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रगतिशील पशुपालकों व किसानों को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी रहे जिन्होंने किसानों को आधुनिक खेती करने और कृषि क्षेत्र में नए नवाचार करने का आह्वान किया । उपस्थित किसानों को उन्होंने झींगा पालन और मधुमक्खी पालन के बारे में जानकारी देते हुए इसके लाभ बताए। वहीं उन्होंने चिरंजीवी योजना के फायदे बताते हुए लघु सीमांत कृषकों को योजना से निशुल्क जोड़ने की जानकारी दी
वक्ताओ ने आह्वान किया कि इस मेले में किसान ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर इस क्षेत्र में नवाचार करे क्योंकि मेला सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म होता है जिसमें किसानों को विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त होती है जिससे हमारे किसान जागरूक होके आर्थिक रूप से मजबूत बनेंगे और अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकेंगे ।
इससे पूर्व कलेक्टर सौरभ स्वामी का कृषि मेले में पहुंचने पर विभागीय अधिकारियों की ओर से साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इसके बाद कलेक्टर ने मेले में लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का अवलोकन कर विभिन्न जानकारी ली। उनके साथ जब लोकपाल अनिल धानुका, समाजसेवी राजाराम गोदारा, के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।